भरतपुर. वैर क्षेत्र के गांव लखनपुर में वन्यजीव ने किसान को घायल कर दिया. इस घटना से गांव के लोगों में वन्य जीव का भय का माहौल है. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद विभाग की टीम लखनपुर गांव पहुंची और वन्यजीव का रेस्क्यू कर जरख को पकड़ लिया. उसके बाद उसका चिकित्सक से उपचार कराया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व गांव लखनपुर निवासी फतेह सिंह को किसी वन्यजीव ने घायल कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी तो गांव के आसपास पग मार्क देखे गए. जिसमें गांव के आसपास जरख होने की जानकारी मिली. इस पर 2 फरवरी की रात को गांव लखनपुर के पास जाल बिछाया गया. लेकिन रात में जरख उसमें नहीं फंसा. अगले दिन फिर से पग मार्क देखे तो पता चला कि जरख का वहां पर फिर से मूवमेंट था. ऐसे में फिर से जाल बिछाया गया, जिसमें जरख पकड़ में आ गया.
पढ़ेंः भरतपुर: कामां में बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, अधिवक्ताओं ने चुने अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष
वन विभाग की टीम द्वारा जरख को सुरक्षित तरीके से पिंजरे में कैद कर वैर के गौशाला लाया गया. जहां पशु चिकित्सक द्वारा उसका उपचार कराया गया. गौरतलब है कि 1 फरवरी की रात को लखनपुर गांव निवासी फतेह सिंह को खेत की रखवाली के दौरान एक वन्यजीव ने हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद से लखनपुर और आसपास के गांवों में वन्य जीव का भय बना हुआ था और किसान अपने खेतों की रखवाली नहीं कर पा रहे थे. किसानों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जरख को पकड़ने की कार्रवाई की है.