ETV Bharat / city

स्पेशल: विलक्षण प्रतिभा की 'तेजस्विनी' न School गई न Tuition, फिर भी कंठस्थ हैं GK के सैकड़ों प्रश्नों के उत्तर - child remembers the entire GK

कम्प्यूटर और मोबाइल के इस युग में लोग पूरी तरह से गूगल गुरु पर आश्रित हो गए हैं. छोटे-छोटे सवालों के जवाब के लिए लोग तुरंत गूगल (Google) करते हैं. यहां तक कि लोगों को नाम और मोबाइल नंबर भी याद नहीं रहते हैं, लेकिन एक सवा पांच साल की जीनियस बच्ची के दिमाग की हर कोई दाद दे रहा है. भरतपुर में बयाना क्षेत्र की रहने वाली तेजस्विनी उर्फ तेजा की खूबी है कि उसे कुछ भी बताइए तुरंत याद कर लेती है. विश्व के सभी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सहित अन्य चीजों के बारे में बता देती है. आइए जानते हैं तेजा के बारे में और भी बहुत कुछ.

तेजस्विनी की उम्र सवा पांच साल  Tejaswini age is quarter past five  जीनियस बच्ची तेजस्विनी  Genius baby Tejaswini  कम्प्यूटर और मोबाइल का युग  Sharp brain  child remembers the entire GK  Unique talent in child
विलक्षण प्रतिभा की धनी तेजस्विनी की दांस्ता
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 5:15 PM IST

भरतपुर. उम्र सवा पांच साल, न कभी स्कूल गई, न ट्यूशन किया. फिर भी सामान्य ज्ञान के सैकड़ों प्रश्नों के उत्तर ये बच्ची फटाफट देती है. आपको कौन बनेगा करोड़पति के कौटिल्य पंडित की याद आ गई होगी. लेकिन हम बात कर रहे हैं, भरतपुर की तेजस्विनी की. जो कि कौटिल्य पंडित के नक्शे कदम पर है. Etv Bharat ने तेजस्विनी के साथ एक छोटा सा प्रश्नोत्तर सत्र रखा. देखिए इस छोटी सी बच्ची के दिमाग में कितने प्रश्नों के उत्तर मौजूद हैं.

विलक्षण प्रतिभा की धनी तेजस्विनी की दांस्ता

बयाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी तेजस्विनी के पिता दिनेश चंद्र गुर्जर ने बताया, बेटी जब तीन साल की थी तो उसे जो बता देते थे, उसे वह याद हो जाता था. फिर कौन बनेगा करोड़पति में कौटिल्य पंडित का शो देखा. वह शो बेटी तेजस्विनी को भी दिखाया गया. उसके बाद बेटी तेजस्विनी को धीरे-धीरे सामान्य ज्ञान के प्रश्न बताना शुरू किया. दो-तीन बार रिपीट करने के बाद तेजस्विनी उन प्रश्नों के उत्तर याद रखने लगी. अब दिनेश चंद्र गुर्जर का दावा है, उनकी बेटी तेजस्विनी उर्फ तेजाजी कौटिल्य पंडित की ही तरह सामान्य ज्ञान के एक हजार प्रश्नों के उत्तर दे सकती है.

यह भी पढ़ें: Special: प्रतिभा के पंखों से नन्ही गौरी की ऊंची उड़ान...दुनिया की यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच है जयपुर की ये बिटिया

देश का मान बढ़ाना चाहती है 'तेजा'

दिनेश चंद्र गुर्जर पेशे से एक इलेक्ट्रिशियन हैं और बयाना क्षेत्र के बंद बरैठा में इलेक्ट्रिक आइटम की दुकान करते हैं. दिनेश चंद्र गुर्जर की चार बेटियां हैं, जिनमें से तेजस्विनी सबसे बड़ी है. तेजस्विनी का कहना है कि वह बड़े होकर देश का मान बढ़ाना चाहती है और नारी जाति को सम्मान दिलाना चाहती है. वहीं पिता दिनेश गुर्जर का कहना है कि वो भी अपनी बेटी को देश के लिए समर्पित करना चाहते हैं.

तेजस्विनी की उम्र सवा पांच साल  Tejaswini age is quarter past five  जीनियस बच्ची तेजस्विनी  Genius baby Tejaswini  कम्प्यूटर और मोबाइल का युग  Sharp brain  child remembers the entire GK  Unique talent in child
देश का मान बढ़ाना चाहती है 'तेजा'

सैकड़ों सवालों के जवाब याद

दिनेश चंद्र गुर्जर ने बताया, तेजस्विनी को धीरे-धीरे सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब याद कराए गए. अब तेजस्विनी सामान्य ज्ञान के सैकड़ों सवालों के जवाब फटाफट दे देती है. तेजस्विनी को न केवल प्रदेश और देश, बल्कि दुनिया और ब्रह्मांड से संबंधित बहुत से सवालों का जवाब याद है. तेजस्विनी को 195 देशों की राजधानी, पॉवरफुल प्रधानमंत्री, ब्रह्मांड, गृह और वायुमंडल की गैस आदि के बारे में एकदम सही जानकारी है. इतना ही नहीं तेजस्विनी ने घर पर ही हिंदी की किताब पढ़ना, गिनती, पहाड़े आदि भी सीख लिए हैं.

तेजस्विनी की उम्र सवा पांच साल  Tejaswini age is quarter past five  जीनियस बच्ची तेजस्विनी  Genius baby Tejaswini  कम्प्यूटर और मोबाइल का युग  Sharp brain  child remembers the entire GK  Unique talent in child
सैकड़ों सवालों के जवाब याद

यह भी पढ़ें: SPECIAL : श्याम-श्वेत सिनेमा की तारिकाओं को कैनवास पर उकेरा 13 साल की अदिति ने...मासूम का संदेश- संघर्ष को सलाम

पिता दिनेश ने बताया, तेजस्विनी की दिनचर्या सुबह जागकर नहाने के बाद पूजा-पाठ से शुरू होती है. पूजा-पाठ करने के बाद ही दूध या खाना खाती है. उसके बाद पढ़ाई करना नहीं भूलती. बच्चों के साथ दिन में खेलती भी है. कौन बनेगा करोड़पति शो में एक छोटे से बालक कौटिल्य पंडित ने अपने ज्ञान की वजह से खासी पहचान बनाई थी. उसी तरह भरतपुर की तेजस्विनी कौटिल्य पंडित के नक्शे कदम पर चलकर सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों और उनके उत्तरों की काफी जानकारी रखती है.

भरतपुर. उम्र सवा पांच साल, न कभी स्कूल गई, न ट्यूशन किया. फिर भी सामान्य ज्ञान के सैकड़ों प्रश्नों के उत्तर ये बच्ची फटाफट देती है. आपको कौन बनेगा करोड़पति के कौटिल्य पंडित की याद आ गई होगी. लेकिन हम बात कर रहे हैं, भरतपुर की तेजस्विनी की. जो कि कौटिल्य पंडित के नक्शे कदम पर है. Etv Bharat ने तेजस्विनी के साथ एक छोटा सा प्रश्नोत्तर सत्र रखा. देखिए इस छोटी सी बच्ची के दिमाग में कितने प्रश्नों के उत्तर मौजूद हैं.

विलक्षण प्रतिभा की धनी तेजस्विनी की दांस्ता

बयाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी तेजस्विनी के पिता दिनेश चंद्र गुर्जर ने बताया, बेटी जब तीन साल की थी तो उसे जो बता देते थे, उसे वह याद हो जाता था. फिर कौन बनेगा करोड़पति में कौटिल्य पंडित का शो देखा. वह शो बेटी तेजस्विनी को भी दिखाया गया. उसके बाद बेटी तेजस्विनी को धीरे-धीरे सामान्य ज्ञान के प्रश्न बताना शुरू किया. दो-तीन बार रिपीट करने के बाद तेजस्विनी उन प्रश्नों के उत्तर याद रखने लगी. अब दिनेश चंद्र गुर्जर का दावा है, उनकी बेटी तेजस्विनी उर्फ तेजाजी कौटिल्य पंडित की ही तरह सामान्य ज्ञान के एक हजार प्रश्नों के उत्तर दे सकती है.

यह भी पढ़ें: Special: प्रतिभा के पंखों से नन्ही गौरी की ऊंची उड़ान...दुनिया की यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच है जयपुर की ये बिटिया

देश का मान बढ़ाना चाहती है 'तेजा'

दिनेश चंद्र गुर्जर पेशे से एक इलेक्ट्रिशियन हैं और बयाना क्षेत्र के बंद बरैठा में इलेक्ट्रिक आइटम की दुकान करते हैं. दिनेश चंद्र गुर्जर की चार बेटियां हैं, जिनमें से तेजस्विनी सबसे बड़ी है. तेजस्विनी का कहना है कि वह बड़े होकर देश का मान बढ़ाना चाहती है और नारी जाति को सम्मान दिलाना चाहती है. वहीं पिता दिनेश गुर्जर का कहना है कि वो भी अपनी बेटी को देश के लिए समर्पित करना चाहते हैं.

तेजस्विनी की उम्र सवा पांच साल  Tejaswini age is quarter past five  जीनियस बच्ची तेजस्विनी  Genius baby Tejaswini  कम्प्यूटर और मोबाइल का युग  Sharp brain  child remembers the entire GK  Unique talent in child
देश का मान बढ़ाना चाहती है 'तेजा'

सैकड़ों सवालों के जवाब याद

दिनेश चंद्र गुर्जर ने बताया, तेजस्विनी को धीरे-धीरे सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब याद कराए गए. अब तेजस्विनी सामान्य ज्ञान के सैकड़ों सवालों के जवाब फटाफट दे देती है. तेजस्विनी को न केवल प्रदेश और देश, बल्कि दुनिया और ब्रह्मांड से संबंधित बहुत से सवालों का जवाब याद है. तेजस्विनी को 195 देशों की राजधानी, पॉवरफुल प्रधानमंत्री, ब्रह्मांड, गृह और वायुमंडल की गैस आदि के बारे में एकदम सही जानकारी है. इतना ही नहीं तेजस्विनी ने घर पर ही हिंदी की किताब पढ़ना, गिनती, पहाड़े आदि भी सीख लिए हैं.

तेजस्विनी की उम्र सवा पांच साल  Tejaswini age is quarter past five  जीनियस बच्ची तेजस्विनी  Genius baby Tejaswini  कम्प्यूटर और मोबाइल का युग  Sharp brain  child remembers the entire GK  Unique talent in child
सैकड़ों सवालों के जवाब याद

यह भी पढ़ें: SPECIAL : श्याम-श्वेत सिनेमा की तारिकाओं को कैनवास पर उकेरा 13 साल की अदिति ने...मासूम का संदेश- संघर्ष को सलाम

पिता दिनेश ने बताया, तेजस्विनी की दिनचर्या सुबह जागकर नहाने के बाद पूजा-पाठ से शुरू होती है. पूजा-पाठ करने के बाद ही दूध या खाना खाती है. उसके बाद पढ़ाई करना नहीं भूलती. बच्चों के साथ दिन में खेलती भी है. कौन बनेगा करोड़पति शो में एक छोटे से बालक कौटिल्य पंडित ने अपने ज्ञान की वजह से खासी पहचान बनाई थी. उसी तरह भरतपुर की तेजस्विनी कौटिल्य पंडित के नक्शे कदम पर चलकर सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों और उनके उत्तरों की काफी जानकारी रखती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.