भरतपुर. उम्र सवा पांच साल, न कभी स्कूल गई, न ट्यूशन किया. फिर भी सामान्य ज्ञान के सैकड़ों प्रश्नों के उत्तर ये बच्ची फटाफट देती है. आपको कौन बनेगा करोड़पति के कौटिल्य पंडित की याद आ गई होगी. लेकिन हम बात कर रहे हैं, भरतपुर की तेजस्विनी की. जो कि कौटिल्य पंडित के नक्शे कदम पर है. Etv Bharat ने तेजस्विनी के साथ एक छोटा सा प्रश्नोत्तर सत्र रखा. देखिए इस छोटी सी बच्ची के दिमाग में कितने प्रश्नों के उत्तर मौजूद हैं.
बयाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी तेजस्विनी के पिता दिनेश चंद्र गुर्जर ने बताया, बेटी जब तीन साल की थी तो उसे जो बता देते थे, उसे वह याद हो जाता था. फिर कौन बनेगा करोड़पति में कौटिल्य पंडित का शो देखा. वह शो बेटी तेजस्विनी को भी दिखाया गया. उसके बाद बेटी तेजस्विनी को धीरे-धीरे सामान्य ज्ञान के प्रश्न बताना शुरू किया. दो-तीन बार रिपीट करने के बाद तेजस्विनी उन प्रश्नों के उत्तर याद रखने लगी. अब दिनेश चंद्र गुर्जर का दावा है, उनकी बेटी तेजस्विनी उर्फ तेजाजी कौटिल्य पंडित की ही तरह सामान्य ज्ञान के एक हजार प्रश्नों के उत्तर दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Special: प्रतिभा के पंखों से नन्ही गौरी की ऊंची उड़ान...दुनिया की यंगेस्ट कैलीग्राफी कोच है जयपुर की ये बिटिया
देश का मान बढ़ाना चाहती है 'तेजा'
दिनेश चंद्र गुर्जर पेशे से एक इलेक्ट्रिशियन हैं और बयाना क्षेत्र के बंद बरैठा में इलेक्ट्रिक आइटम की दुकान करते हैं. दिनेश चंद्र गुर्जर की चार बेटियां हैं, जिनमें से तेजस्विनी सबसे बड़ी है. तेजस्विनी का कहना है कि वह बड़े होकर देश का मान बढ़ाना चाहती है और नारी जाति को सम्मान दिलाना चाहती है. वहीं पिता दिनेश गुर्जर का कहना है कि वो भी अपनी बेटी को देश के लिए समर्पित करना चाहते हैं.
सैकड़ों सवालों के जवाब याद
दिनेश चंद्र गुर्जर ने बताया, तेजस्विनी को धीरे-धीरे सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाब याद कराए गए. अब तेजस्विनी सामान्य ज्ञान के सैकड़ों सवालों के जवाब फटाफट दे देती है. तेजस्विनी को न केवल प्रदेश और देश, बल्कि दुनिया और ब्रह्मांड से संबंधित बहुत से सवालों का जवाब याद है. तेजस्विनी को 195 देशों की राजधानी, पॉवरफुल प्रधानमंत्री, ब्रह्मांड, गृह और वायुमंडल की गैस आदि के बारे में एकदम सही जानकारी है. इतना ही नहीं तेजस्विनी ने घर पर ही हिंदी की किताब पढ़ना, गिनती, पहाड़े आदि भी सीख लिए हैं.
यह भी पढ़ें: SPECIAL : श्याम-श्वेत सिनेमा की तारिकाओं को कैनवास पर उकेरा 13 साल की अदिति ने...मासूम का संदेश- संघर्ष को सलाम
पिता दिनेश ने बताया, तेजस्विनी की दिनचर्या सुबह जागकर नहाने के बाद पूजा-पाठ से शुरू होती है. पूजा-पाठ करने के बाद ही दूध या खाना खाती है. उसके बाद पढ़ाई करना नहीं भूलती. बच्चों के साथ दिन में खेलती भी है. कौन बनेगा करोड़पति शो में एक छोटे से बालक कौटिल्य पंडित ने अपने ज्ञान की वजह से खासी पहचान बनाई थी. उसी तरह भरतपुर की तेजस्विनी कौटिल्य पंडित के नक्शे कदम पर चलकर सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों और उनके उत्तरों की काफी जानकारी रखती है.