भरतपुर. शहर के संजय नगर कॉलोनी में 22 वर्षीय सपना देवी को एक सर्प लगातार तीन बार काट चूका है. बता दें कि बीते दिनों भी सपना देवी को सर्प ने काट लिया था. जिसके बाद परिजन उसे जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन सर्प दंश का कोई निशान शरीर पर दिखाई नहीं दिया.
जिसके बाद परिजन सपना को लेकर घर लेकर आ गए और फिर उत्तर प्रदेश से सर्प दंश का इलाज करने वाले 8 तांत्रिक को बुलाया. जिन्होंने पूरी रात सपना का इलाज किया और जादू मंत्र किए.
पढ़ेंः ब्यूरोक्रेसी की शिकायत हर राज्य में होती है, चाहे वह भाजपा का हो या कांग्रेस काः अजय माकन
दरअसल पीड़िता सपना देवी का कहना है कि एक सर्प है, जो लगातार उसको तीन बार काट चुका है. सर्प काटने के बाद गायब हो जाता है. सर्प काटने के बाद दिखाई नहीं देता है और ना ही महिला के शरीर पर काटने का निशान आता है, लेकिन पीड़िता को इस बात का पता चलता है कि उसे सर्प ने काट लिया है.
वहीं सर्प दंश का इलाज करने और यह सर्प फिर से महिला को नहीं काटे, इसके लिए उत्तर प्रदेश से 8 तांत्रिक बुलाए गए. जिन्होंने पीड़िता के घर पर पूरी रात हवन और जादू मंत्रों का जाप किया.
मंत्रोच्चारण करने के बाद तांत्रिकों ने परिजनों को बताया कि अब पूरा इलाज हो चूका है और आगे कभी भी यह सर्प इस महिला को नहीं काटेगा. साथ ही महिला को आगामी दिनों में गंगा नदी में स्नान करना होगा.
इतना ही नहीं तांत्रिकों ने यह भी बताया कि महिला को जो सर्प तीन बार काट चुका हैं, वह सर्प और यह महिला पूर्व जन्म में एक साथ थे, लेकिन इस महिला ने उस जन्म में सर्प को धोखा दिया था. जिसका बदला महिला से सर्प इस जन्म में ले रहा है.
पढ़ेंः अजमेरः केकड़ी में लगातार बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक
तांत्रिकों द्वारा किए गए जादू मंत्र के दौरान महिला के शरीर में सर्प आ गया और उससे महिला कई घंटों तक हिलती रही, लेकिन काफी देर तक चले इस अभियान के बाद महिला का शरीर शांत हुआ. बताया जा रहा है कि सर्प अब महिला से हमेशा के लिए दूर चला गया है.