ETV Bharat / city

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने ली समीक्षा बैठक, कहा- आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें डॉक्टर - Bharatpur News

राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन की अपेक्षाओं पर चिकित्सक खरा उतरने का प्रयास करें.

Subhash Garg took review meeting,  Corona Review Meeting
सुभाष गर्ग ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:31 PM IST

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मंत्री गर्ग ने भरतपुर में कानून व्यवस्था, सड़क, पानी, चंबल परियोजना, कृषि, ग्रामीण विकास, मनरेगा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति सहित कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. साथ ही मंत्री गर्ग ने चिकित्सकों से आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करने की अपील भी की.

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जिला आरबीएम अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार कर संभाग स्तरीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. आमजन को आरबीएम अस्पताल से जो अपेक्षाएं हैं, उन पर खरा उतरने के लिए अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ को भी पूरा प्रयास करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में 150 बेड पर हाइपो ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम शुरू किया गया है. साथ ही कोरोना पीड़ित गंभीर रोगियों के बेहतर और शीघ्र इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू कराई जाएगी. कोविड केयर सेंटर में मरीजों के भोजन संबंधी और अन्य शिकायतों को दूर करने के लिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. साथ ही जिन व्यक्तियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि शोक संतप्त परिजनों को इंतजार नहीं करना पड़े.

पढ़ें- CM गहलोत ने आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का किया शुभारंभ और शिलान्यास

मंत्री गर्ग ने चंबल परियोजना के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दिसंबर तक कार्य पूरा कर शेष रहे गांव तक पानी जल्द से जल्द पहुंचाया जाए. उन्होंने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 13 गांव में स्वीकृत जल जीवन योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति 7 दिन में जारी कर निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए आरओ प्लांट की नियमित जांच की जाए कि प्लांट्स ठीक से काम कर रहे हैं अथवा नहीं.

राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने रीको क्षेत्र में एलसी-38 तथा भरतपुर चितोकरी रोड पर एलसी-239 पर स्वीकृत रेलवे ओवरब्रिज की डीपीआर के बारे में भी जानकारी ली. बैठक में मौजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एलसी-38 पर प्रस्तावित आरओबी के लिए रेलवे की टीम के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण का कार्य पूर्ण कर जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) अप्रूवल के लिए रेलवे के आगरा कार्यालय को भिजवा दी गई है. साथ ही 71 करोड़ की अंतरिम डीपीआर बनाकर राज्य सरकार को भिजवा दी गई है. इसी प्रकार एलसी-239 की जीएडी रेलवे से स्वीकृति के लिए भेजी गई है.

पढ़ें- जयपुर: संस्कृत विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अब विदेशी भाषाएं भी पढ़ सकेंगे छात्र

राज्यमंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर को निर्देश दिए कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में एंट्री पॉइंट पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगाकर जिले में बाहरी क्षेत्रों से आने वालों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाए. साथ ही बीट प्रणाली दुरुस्त करते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं.

राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने स्टेडियम नगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने नगर विकास न्यास को शहर के विकास के लिए नई परियोजना का खाका तैयार करने तथा नीलामी के द्वारा आय बढ़ाने के उपाय खोजने के निर्देश भी दिए. साथ ही जो किसान फसल खराबे के मुआवजे से वंचित हैं उन्हें शीघ्र भुगतान करवाने की बात भी कही.

मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रोडवेज बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई केंद्र का निरीक्षण किया. यहां टिकट काउंटर, किचन, डायनिंग सहित अन्य का अवलोकन किया. इसके बाद राज्य मंत्री ने बाछमदी, बझेरा, रूंध इकरण, जाटोली ग्राम पंचायतों के गांव का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुने और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा.

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मंत्री गर्ग ने भरतपुर में कानून व्यवस्था, सड़क, पानी, चंबल परियोजना, कृषि, ग्रामीण विकास, मनरेगा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति सहित कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. साथ ही मंत्री गर्ग ने चिकित्सकों से आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करने की अपील भी की.

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जिला आरबीएम अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार कर संभाग स्तरीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. आमजन को आरबीएम अस्पताल से जो अपेक्षाएं हैं, उन पर खरा उतरने के लिए अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ को भी पूरा प्रयास करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में 150 बेड पर हाइपो ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम शुरू किया गया है. साथ ही कोरोना पीड़ित गंभीर रोगियों के बेहतर और शीघ्र इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू कराई जाएगी. कोविड केयर सेंटर में मरीजों के भोजन संबंधी और अन्य शिकायतों को दूर करने के लिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. साथ ही जिन व्यक्तियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि शोक संतप्त परिजनों को इंतजार नहीं करना पड़े.

पढ़ें- CM गहलोत ने आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का किया शुभारंभ और शिलान्यास

मंत्री गर्ग ने चंबल परियोजना के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दिसंबर तक कार्य पूरा कर शेष रहे गांव तक पानी जल्द से जल्द पहुंचाया जाए. उन्होंने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 13 गांव में स्वीकृत जल जीवन योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति 7 दिन में जारी कर निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए आरओ प्लांट की नियमित जांच की जाए कि प्लांट्स ठीक से काम कर रहे हैं अथवा नहीं.

राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने रीको क्षेत्र में एलसी-38 तथा भरतपुर चितोकरी रोड पर एलसी-239 पर स्वीकृत रेलवे ओवरब्रिज की डीपीआर के बारे में भी जानकारी ली. बैठक में मौजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एलसी-38 पर प्रस्तावित आरओबी के लिए रेलवे की टीम के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण का कार्य पूर्ण कर जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) अप्रूवल के लिए रेलवे के आगरा कार्यालय को भिजवा दी गई है. साथ ही 71 करोड़ की अंतरिम डीपीआर बनाकर राज्य सरकार को भिजवा दी गई है. इसी प्रकार एलसी-239 की जीएडी रेलवे से स्वीकृति के लिए भेजी गई है.

पढ़ें- जयपुर: संस्कृत विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अब विदेशी भाषाएं भी पढ़ सकेंगे छात्र

राज्यमंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर को निर्देश दिए कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में एंट्री पॉइंट पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगाकर जिले में बाहरी क्षेत्रों से आने वालों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाए. साथ ही बीट प्रणाली दुरुस्त करते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं.

राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने स्टेडियम नगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने नगर विकास न्यास को शहर के विकास के लिए नई परियोजना का खाका तैयार करने तथा नीलामी के द्वारा आय बढ़ाने के उपाय खोजने के निर्देश भी दिए. साथ ही जो किसान फसल खराबे के मुआवजे से वंचित हैं उन्हें शीघ्र भुगतान करवाने की बात भी कही.

मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रोडवेज बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई केंद्र का निरीक्षण किया. यहां टिकट काउंटर, किचन, डायनिंग सहित अन्य का अवलोकन किया. इसके बाद राज्य मंत्री ने बाछमदी, बझेरा, रूंध इकरण, जाटोली ग्राम पंचायतों के गांव का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुने और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.