ETV Bharat / city

अनूठी पहल: हथोड़ा चलाने वाले गाड़िया लोहार के बच्चे बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी और संस्कृत, देखें ये खास रिपोर्ट

खुद को महाराणा प्रताप के सिपाही कहने वाले और घुमक्कड़ जीवन जीने वाले गाड़िया लोहारों को अक्सर हम सड़क के किनारे हथोड़ा चलाकर दराती, खुरपी बनाते देखते हैं. लेकिन, भरतपुर में निवास कर रहे कुछ गाड़िया लोहारों के बच्चे ना तो हथोड़ा चलाते हैं और ना ही दराती खुरपी बनाते हैं. पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट...

गाड़िया लोहार न्यूज, special report
गाड़िया लोहार के बच्चे बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी और संस्कृत
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 12:04 AM IST

भरतपुर. खुद को महाराणा प्रताप के सिपाही कहने वाले और घुमक्कड़ जीवन जीने वाले गाड़िया लोहारों को अक्सर हम सड़क के किनारे हथोड़ा चलाकर दराती, खुरपी बनाते देखते हैं. वहीं, पास ही में उनके परिजन और बच्चे भी उस मैले कुचैले परिवेश में खेलते और जीवन यापन करते हुए नजर आ जाते हैं.

लेकिन, भरतपुर में निवास कर रहे कुछ गाड़िया लोहारों के बच्चे ना तो हथोड़ा चलाते हैं और ना ही दराती खुरपी बनाते हैं, बल्कि इनके बच्चे अब शिक्षित समाज के बच्चों की तरह ही फर्राटेदार अंग्रेजी और संस्कृत बोलते हुए नजर आते हैं. शहर के कुछ भामाशाह और जागरूक लोगों की एक पहल के कारण यह संभव हो पाया है.

गाड़िया लोहार के बच्चे बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी और संस्कृत, देखें ये स्पेशल रिपोर्ट

शहर के रनजीत नगर स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर और उद्यान मोहल्ला स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शहर के गाड़िया लोहारों के करीब 52 बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कटारा ने बताया कि 3 आदर्श विद्यालयों में 52 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है. साथ ही इनमें से करीब 18 बच्चों को विद्यालय के हॉस्टल में ही रहने की भी निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जा रही है.

पढे़ं- स्पेशल रिपोर्ट: दूषित होती जा रही सांगोद की 'गंगा', नदी की कोख में मिल रहा नालों का दूषित पानी

गाड़िया लोहार प्रकल्प के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि एक बार शहर के ही गाड़िया लोहार के बच्चों को सड़क के किनारे खेलते हुए देखा. उनको शिक्षा दिलाने का विचार मन में आया और उसके बाद वर्ष 2012 में बच्चों के परिजनों को समझा कर कुछ बच्चों को रनजीत नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में दाखिला दिलाया. इस मुहिम के कारण अब तक 3 आदर्श विद्या मंदिरों में गाड़िया लोहारों के 52 बच्चों को शिक्षा से जोड़ चुके हैं.

400 भामाशाह आर्थिक मदद कराते रहते हैं उपलब्ध

वहीं, प्रकल्प से जुड़े हुए और जिला संघचालक गोविंद गुप्ता ने बताया कि बच्चों की शिक्षा से संबंधित खर्चा उठाने के लिए शहर के करीब 400 भामाशाह समय-समय पर आर्थिक और अन्य मदद उपलब्ध कराते रहते हैं.

पढ़ाई के अलावा आसपास के क्षेत्रों का भी कराया जाता है भ्रमण

बच्चों को पढ़ाई के अलावा समाज से जुड़ने के लिए भी स्कूल प्रबंधन और प्रकल्प के व्यवस्थापकों की ओर से उन्हें आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाता है. प्रकल्प के व्यवस्थापक संजय गुप्ता ने बताया कि बच्चों को अब तक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, फतेहपुर सीकरी की दरगाह, आगरा का ताजमहल, बंध बारेठा आदि स्थानों का भ्रमण कराया जा चुका है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: लंदन में राजस्थान के रणजीत सिंह कर रहे छात्र राजनीति, ईटीवी भारत से शेयर किये अपने अनुभव

गौरतलब है कि गाड़िया लोहार अब तक घुमक्कड़ जीवन जीते आए हैं. ऐसे में यह लोग और उनके बच्चे शिक्षा से भी महरूम रहते हैं. लेकिन भरतपुर के कुछ जागरूक लोगों की अनूठी पहल के कारण अब गाड़िया लोहार के बच्चे भी शिक्षा से जुड़ने लगे हैं.

भरतपुर. खुद को महाराणा प्रताप के सिपाही कहने वाले और घुमक्कड़ जीवन जीने वाले गाड़िया लोहारों को अक्सर हम सड़क के किनारे हथोड़ा चलाकर दराती, खुरपी बनाते देखते हैं. वहीं, पास ही में उनके परिजन और बच्चे भी उस मैले कुचैले परिवेश में खेलते और जीवन यापन करते हुए नजर आ जाते हैं.

लेकिन, भरतपुर में निवास कर रहे कुछ गाड़िया लोहारों के बच्चे ना तो हथोड़ा चलाते हैं और ना ही दराती खुरपी बनाते हैं, बल्कि इनके बच्चे अब शिक्षित समाज के बच्चों की तरह ही फर्राटेदार अंग्रेजी और संस्कृत बोलते हुए नजर आते हैं. शहर के कुछ भामाशाह और जागरूक लोगों की एक पहल के कारण यह संभव हो पाया है.

गाड़िया लोहार के बच्चे बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी और संस्कृत, देखें ये स्पेशल रिपोर्ट

शहर के रनजीत नगर स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर और उद्यान मोहल्ला स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शहर के गाड़िया लोहारों के करीब 52 बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कटारा ने बताया कि 3 आदर्श विद्यालयों में 52 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है. साथ ही इनमें से करीब 18 बच्चों को विद्यालय के हॉस्टल में ही रहने की भी निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जा रही है.

पढे़ं- स्पेशल रिपोर्ट: दूषित होती जा रही सांगोद की 'गंगा', नदी की कोख में मिल रहा नालों का दूषित पानी

गाड़िया लोहार प्रकल्प के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि एक बार शहर के ही गाड़िया लोहार के बच्चों को सड़क के किनारे खेलते हुए देखा. उनको शिक्षा दिलाने का विचार मन में आया और उसके बाद वर्ष 2012 में बच्चों के परिजनों को समझा कर कुछ बच्चों को रनजीत नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में दाखिला दिलाया. इस मुहिम के कारण अब तक 3 आदर्श विद्या मंदिरों में गाड़िया लोहारों के 52 बच्चों को शिक्षा से जोड़ चुके हैं.

400 भामाशाह आर्थिक मदद कराते रहते हैं उपलब्ध

वहीं, प्रकल्प से जुड़े हुए और जिला संघचालक गोविंद गुप्ता ने बताया कि बच्चों की शिक्षा से संबंधित खर्चा उठाने के लिए शहर के करीब 400 भामाशाह समय-समय पर आर्थिक और अन्य मदद उपलब्ध कराते रहते हैं.

पढ़ाई के अलावा आसपास के क्षेत्रों का भी कराया जाता है भ्रमण

बच्चों को पढ़ाई के अलावा समाज से जुड़ने के लिए भी स्कूल प्रबंधन और प्रकल्प के व्यवस्थापकों की ओर से उन्हें आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाता है. प्रकल्प के व्यवस्थापक संजय गुप्ता ने बताया कि बच्चों को अब तक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, फतेहपुर सीकरी की दरगाह, आगरा का ताजमहल, बंध बारेठा आदि स्थानों का भ्रमण कराया जा चुका है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: लंदन में राजस्थान के रणजीत सिंह कर रहे छात्र राजनीति, ईटीवी भारत से शेयर किये अपने अनुभव

गौरतलब है कि गाड़िया लोहार अब तक घुमक्कड़ जीवन जीते आए हैं. ऐसे में यह लोग और उनके बच्चे शिक्षा से भी महरूम रहते हैं. लेकिन भरतपुर के कुछ जागरूक लोगों की अनूठी पहल के कारण अब गाड़िया लोहार के बच्चे भी शिक्षा से जुड़ने लगे हैं.

Intro:स्पेशल स्टोरी
भरतपुर.
खुद को महाराणा प्रताप के सिपाही कहने वाले और घुमक्कड़ जीवन जीने वाले गाड़िया लोहारों को अक्सर हम सड़क के किनारे हथोड़ा चलाकर दराती, खुरपी बनाते देखते हैं। वहीं पास ही में उनके परिजन और बच्चे भी उस मैले कुचैले परिवेश में खेलते और जीवन यापन करते हुए नजर आ जाते हैं। लेकिन भरतपुर में निवास कर रहे कुछ गाड़ियां लोहारों के बच्चे ना तो हथोड़ा चलाते हैं और ना ही दरांती खुरपी बनाते हैं बल्कि इनके बच्चे अब शिक्षित समाज के बच्चों की तरह ही फर्राटेदार अंग्रेजी और संस्कृत बोलते हुए नजर आते हैं। जी हां यह संभव हो पाया है शहर के कुछ भामाशाह और जागरूक लोगों की एक पहल के चलते।



Body:शहर के रनजीत नगर स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर और उद्यान मोहल्ला स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शहर के गाड़ियां लोहारों के करीब 52 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कटारा ने बताया कि 3 आदर्श विद्यालयों में 52 बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ ही इनमें से करीब 18 बच्चों को विद्यालय के हॉस्टल में ही रहने की भी निशुल्क सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

गाड़िया लोहार प्रकल्प के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि एक बार शहर के ही गाड़िया लोहार के बच्चों को सड़क के किनारे खेलते हुए देखा। उनको शिक्षा दिलाने का विचार मन में आया और उसके बाद वर्ष 2012 में बच्चों के परिजनों को समझा कर कुछ बच्चों को रनजीत नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में दाखिला दिलाया। इस मुहिम के चलते अब तक तीन आदर्श विद्या मंदिरों में गाड़िया लोहारों के 52 बच्चों को शिक्षा से जोड़ चुके हैं।

प्रकल्प से जुड़े हुए और जिला संघचालक गोविंद गुप्ता ने बताया कि बच्चों की शिक्षा से संबंधित खर्चा उठाने के लिए शहर के करीब 400 भामाशाह समय-समय पर आर्थिक व अन्य मदद उपलब्ध करा दे रहते हैं।

बच्चों को पढ़ाई के अलावा समाज से जुड़ने के लिए भी स्कूल प्रबंधन और प्रकल्प के व्यवस्थापको की ओर से उन्हें आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाता है। प्रकल्प के व्यवस्थापक संजय गुप्ता ने बताया कि बच्चों को अब तक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, फतेहपुर सीकरी की दरगाह, आगरा का ताजमहल, बंध बारेठा आदि स्थानों का भ्रमण कराया जा चुका है।



Conclusion:गौरतलब है कि गाड़िया लोहार अब तक घुमक्कड़ जीवन जीते आए हैं। ऐसे में यह लोग और उनके बच्चे शिक्षा से भी महरूम रहते हैं। लेकिन भरतपुर के कुछ जागरूक लोगों की अनूठी पहल के चलते अब गाड़िया लोहार के बच्चे भी शिक्षा से जुड़ने लगे हैं।

बाईट 1 - शंकरलाल अग्रवाल, अध्यक्ष, गाड़िया लोहार प्रकल्प भरतपुर। (काली जैकेट)

बाईट2- गोविंद गुप्ता, जिला संघचालक, भरतपुर (लाल जैकेट)

बाईट3 - संतोष कटारा,प्रधानाचार्य, आदर्श विद्या मंदिर रनजीत नगर भरतपुर। ( काली जैकेट सफेद कुर्ता)

बाईट4 - संजय गुप्ता, व्यवस्थापक, गाड़िया लोहार प्रकल्प ( ग्रे कुर्ता)

बच्चे-
1- विनोद
2- शनि
3- अजय

सादर
श्यामवीर सिंह
भरतपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.