भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के गनमैन की शुक्रवार सुबह Corona positive रिपोर्ट आने के बाद अब उनके पुत्र और आवास के सहायक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. साथ ही शुक्रवार को एक ही दिन में जिले में कुल 47 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. ऐसे में अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 212 पर पहुंच गया है.
शुक्रवार सुबह एसपी हैदर अली जैदी के गनमैन के पॉजिटिव मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों की मेडिकल टीम ने सैंपलिंग की. वहीं शाम को एक रिपोर्ट में एसपी के चिकित्सक पुत्र और आवास पर कार्य करने वाले सहायक कर्मचारी को स्वयं एसपी जैदी ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं
एसपी ने बताया कि उनका पुत्र करीब तीन माह से उनके साथ निवास पर रह रहा है. संक्रमण कहां से फैला इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है. इससे पहले एसपी ने गनमैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया था.
एक दिन में 47 पॉजिटिव
शुक्रवार को जिले में 47 और कोरोना संक्रमित रोगी मिले. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि कुम्हेर गेट सब्जी मंडी में की गई रेंडम सैंपलिंग के बाद बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न काॅलोनियों के सब्जी विक्रेता एवं अन्य लोग संक्रमित मिले हैं. गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 212 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 4 की मौत हो चुकी है.