ETV Bharat / city

Bharatpur: बेटा और बेटी ने तलवार से हमला कर पिता को किया लहूलुहान, बचाने आए चाचा पर भी हमला - daughter attacked father in Bharatpur

भरतपुर में बुधवार को दो बेटे और बेटी ने पिता पर चाकू और तलवार से हमला (Son and daughter attacked father with sword in Bharatpur) कर दिया. बीच में बचाने आए चाचा को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में तीनों घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

Bharatpur Crime News
Bharatpur Crime News
author img

By

Published : May 18, 2022, 11:18 AM IST

भरतपुर. शहर के नमक कटरा में बुधवार सुबह दो बेटों और एक बेटी ने अपने ही पिता को चाकू और तलवारों से हमला कर लहूलुहान (Son and daughter attacked father with sword in Bharatpur) कर दिया. लहूलुहान पिता बच्चों के हमले से बचने के लिए पड़ोसियों से गुहार लगाता रहा, लेकिन बच्चों के हाथों में तलवार चाकू देखकर कोई बचाने नहीं आया. पीड़ित को बचाने आए दो अन्य भाई को भी बच्चों ने घायल कर दिया. बाद में पुलिस ने सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र मक्खन सिंह (45) के भाई की मौत के बाद उसकी पत्नी को बलदेव के साथ बैठा दिया. मृतक भाई के दो बेटे और एक बेटी हैं, जो कि बलदेव के साथ ही रहते हैं. भाई की मौत के बाद से ही बलदेव तीनों बच्चों को अपने बच्चे की तरह पालपोष रहा था. मंगलवार रात तीनों बच्चों का पिता और मां से विवाद हो गया. रात को जैसे तैसे परिजनों ने समझाकर झगड़ा शांत करा दिया.

पढ़ें- शादी न होने से झल्लाए युवक ने छड़ी से हमला कर दादी को मार डाला

बुधवार सुबह करीब सात बजे फिर से तीनों बच्चों का माता-पिता से झगड़ा हो गया. तीनों बच्चों ने पिता बलदेव सिंह पर हमला कर दिया. बच्चों ने चाकू और तलवार से बलदेव के सिर व पैरों पर वार कर घायल कर दिया. जब बलदेव को बचाने उसके भाई जोगेंद्र सिंह और राम सिंह आए तो बच्चों ने उनको भी हमला कर घायल कर दिया. लहूलुहान बलदेव सिंह पड़ोसियों से मदद मांगता रहा लेकिन बच्चों के हाथों में चाकू व तलवार देखकर कोई मदद करने आगे नहीं आया.

इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों के बयान लेकर पुलिस हमला करने वाले बच्चों से पूछताछ करने में जुटी है.

भरतपुर. शहर के नमक कटरा में बुधवार सुबह दो बेटों और एक बेटी ने अपने ही पिता को चाकू और तलवारों से हमला कर लहूलुहान (Son and daughter attacked father with sword in Bharatpur) कर दिया. लहूलुहान पिता बच्चों के हमले से बचने के लिए पड़ोसियों से गुहार लगाता रहा, लेकिन बच्चों के हाथों में तलवार चाकू देखकर कोई बचाने नहीं आया. पीड़ित को बचाने आए दो अन्य भाई को भी बच्चों ने घायल कर दिया. बाद में पुलिस ने सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र मक्खन सिंह (45) के भाई की मौत के बाद उसकी पत्नी को बलदेव के साथ बैठा दिया. मृतक भाई के दो बेटे और एक बेटी हैं, जो कि बलदेव के साथ ही रहते हैं. भाई की मौत के बाद से ही बलदेव तीनों बच्चों को अपने बच्चे की तरह पालपोष रहा था. मंगलवार रात तीनों बच्चों का पिता और मां से विवाद हो गया. रात को जैसे तैसे परिजनों ने समझाकर झगड़ा शांत करा दिया.

पढ़ें- शादी न होने से झल्लाए युवक ने छड़ी से हमला कर दादी को मार डाला

बुधवार सुबह करीब सात बजे फिर से तीनों बच्चों का माता-पिता से झगड़ा हो गया. तीनों बच्चों ने पिता बलदेव सिंह पर हमला कर दिया. बच्चों ने चाकू और तलवार से बलदेव के सिर व पैरों पर वार कर घायल कर दिया. जब बलदेव को बचाने उसके भाई जोगेंद्र सिंह और राम सिंह आए तो बच्चों ने उनको भी हमला कर घायल कर दिया. लहूलुहान बलदेव सिंह पड़ोसियों से मदद मांगता रहा लेकिन बच्चों के हाथों में चाकू व तलवार देखकर कोई मदद करने आगे नहीं आया.

इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों के बयान लेकर पुलिस हमला करने वाले बच्चों से पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.