ETV Bharat / city

भरतपुर: लोहागढ़ स्टेडियम में बने शहीद स्थल की बेकदरी, लोगों में रोष

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में बने शहीद स्मारक देखभाल और सुरक्षा के अभाव में बेकदरी का शिकार हो रही है. कई दिनों से शहीद स्थल पर लगी बंदूक और टोपी, जो सैनिकों की शान होती है. वो टूटकर नीचे गिरी हुई है. हालांकि इसे लेकर प्रशासन अभी तक बेखबर है.

शहीद स्थल भरतपुर  शहीदों का अपमान  bharatpur news  rajasthan news  martyrdom  martyr site bharatpur  lohagarh stadium
लोहागढ़ स्टेडियम में शहीदों का अपमान
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:57 PM IST

भरतपुर. देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों की याद में लोहागढ़ स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा शहीद स्थल की स्थापना की गई थी. लेकिन शहीद स्थल की देखभाल और सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. कई दिनों से शहीद स्थल पर लगी बंदूक और टोपी, जो सैनिकों की शान होती है. वो टूटकर नीचे गिरी पड़ी है. हालांकि इसे लेकर प्रशासन अभी तक बेखबर है.

लोहागढ़ स्टेडियम में शहीदों का अपमान

वहीं शहीद स्थल की बेकदरी को लेकर भूतपूर्व सैनिकों में काफी रोष व्याप्त है. पूर्व सैनिक विकास समिति के अध्यक्ष सुदेश शर्मा ने बताया कि देश की रक्षा के लिए सैनिक अपनी शहादत देते हैं और आज भरतपुर में शहीदों का सम्मान की बजाय ऐसा सलूक किया जा रहा है. जो शर्म की बात है. इस बारे में जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई जाएगी. पिछली बार भी कई दफा शहीद स्थल पर इस तरह की लापरवाही सामने आई थी. जहां शहीद स्थल की देखभाल और वहां सफाई व्यवस्था और सुरक्षा की कमी रहती है.

यह भी पढ़ेंः सीकर: अमर हैं शेखावाटी के शहीद, प्रतिमाओं को राखी बांधने आती हैं बहनें

ऐसे में जब शहीद स्थल के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफतौर से इनकार कर दिया. हालांकि पूर्व सैनिक विकास समिति के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों में काफी रोष व्याप्त है. उनकी मांग है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और जल्द से जल्द इसे सही करवाए.

भरतपुर. देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों की याद में लोहागढ़ स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा शहीद स्थल की स्थापना की गई थी. लेकिन शहीद स्थल की देखभाल और सुरक्षा के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. कई दिनों से शहीद स्थल पर लगी बंदूक और टोपी, जो सैनिकों की शान होती है. वो टूटकर नीचे गिरी पड़ी है. हालांकि इसे लेकर प्रशासन अभी तक बेखबर है.

लोहागढ़ स्टेडियम में शहीदों का अपमान

वहीं शहीद स्थल की बेकदरी को लेकर भूतपूर्व सैनिकों में काफी रोष व्याप्त है. पूर्व सैनिक विकास समिति के अध्यक्ष सुदेश शर्मा ने बताया कि देश की रक्षा के लिए सैनिक अपनी शहादत देते हैं और आज भरतपुर में शहीदों का सम्मान की बजाय ऐसा सलूक किया जा रहा है. जो शर्म की बात है. इस बारे में जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई जाएगी. पिछली बार भी कई दफा शहीद स्थल पर इस तरह की लापरवाही सामने आई थी. जहां शहीद स्थल की देखभाल और वहां सफाई व्यवस्था और सुरक्षा की कमी रहती है.

यह भी पढ़ेंः सीकर: अमर हैं शेखावाटी के शहीद, प्रतिमाओं को राखी बांधने आती हैं बहनें

ऐसे में जब शहीद स्थल के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफतौर से इनकार कर दिया. हालांकि पूर्व सैनिक विकास समिति के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों में काफी रोष व्याप्त है. उनकी मांग है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और जल्द से जल्द इसे सही करवाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.