ETV Bharat / city

Short Circuit in Train : नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में शॉर्ट सर्किट

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 11:35 AM IST

कोटा से हरिद्वार जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सोमवार रात को शॉर्ट सर्किट (Short Circuit in Train) हो गया. शॉर्ट सर्किट के बाद कोच में अफरातफरी मच गई. बयाना स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त कोच को ट्रेन से अलग किया गया और यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया.

Short Circuit in Train
नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में शॉर्ट सर्किट

भरतपुर. कोटा से हरिद्वार जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सोमवार रात को शॉर्ट सर्किट (Short Circuit in Train) हो गया. कोच में धुआं आने पर यात्रियों ने टीटीई को इसकी जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद टीटीई ने अलर्ट किया और ट्रेन को बयाना स्टेशन पर रोक कर दुर्घटनाग्रस्त कोच को ट्रेन से अलग किया गया. इसके बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर 3 घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका.

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 8.30 बजे नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन डुमरिया स्टेशन के पास पहुंची. तभी कोच संख्या ए-2 में शॉर्ट सर्किट हो गया और कोच में धुंआ भरने लगा. एक यात्री ने टीटीई के पास पहुंच कर कोच में धुआं आने की सूचना दी, जिसके तुरंत बाद टीटीई ने रेलवे कर्मचारियों को अलर्ट किया और चलती ट्रेन में से यात्रियों को ए-1 कोच में शिफ्ट किया गया.

पढ़ें: Alwar Marble Quarry Collapse: टहला में मार्बल की खान ढही, एक ड्राइवर जेसीबी और डंपर दबा

इसके बाद ट्रेन को बयाना स्टेशन पर खड़ा किया गया. यात्रियों के सामान को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया. जांचने पर पता चला कि ट्रेन के एसी के फिट हीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ था. सभी यात्रियों को सुरक्षित ए-1 कोच में बैठाया गया. दुर्घटनाग्रस्त ए-2 कोच को ट्रेन से अलग किया गया और करीब 3 घंटे बाद रात 12:30 बजे ट्रेन को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया.

भरतपुर. कोटा से हरिद्वार जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सोमवार रात को शॉर्ट सर्किट (Short Circuit in Train) हो गया. कोच में धुआं आने पर यात्रियों ने टीटीई को इसकी जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद टीटीई ने अलर्ट किया और ट्रेन को बयाना स्टेशन पर रोक कर दुर्घटनाग्रस्त कोच को ट्रेन से अलग किया गया. इसके बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर 3 घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका.

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 8.30 बजे नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन डुमरिया स्टेशन के पास पहुंची. तभी कोच संख्या ए-2 में शॉर्ट सर्किट हो गया और कोच में धुंआ भरने लगा. एक यात्री ने टीटीई के पास पहुंच कर कोच में धुआं आने की सूचना दी, जिसके तुरंत बाद टीटीई ने रेलवे कर्मचारियों को अलर्ट किया और चलती ट्रेन में से यात्रियों को ए-1 कोच में शिफ्ट किया गया.

पढ़ें: Alwar Marble Quarry Collapse: टहला में मार्बल की खान ढही, एक ड्राइवर जेसीबी और डंपर दबा

इसके बाद ट्रेन को बयाना स्टेशन पर खड़ा किया गया. यात्रियों के सामान को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया. जांचने पर पता चला कि ट्रेन के एसी के फिट हीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ था. सभी यात्रियों को सुरक्षित ए-1 कोच में बैठाया गया. दुर्घटनाग्रस्त ए-2 कोच को ट्रेन से अलग किया गया और करीब 3 घंटे बाद रात 12:30 बजे ट्रेन को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.