भरतपुर. देश के जानी मानी 'शक्ति भोग' आटा कंपनी का एमडी व उसके दो बेटों को भरतपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ भरतपुर में 4 करोड़, 72 लाख, 41,149 रुपये के चेक डिसऑनर होने और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं तीनों के खिलाफ देशभर में करीब 400 करोड़ की हेराफेरी के 126 मामले दर्ज हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को डीग रोड स्थित नई मंडी के व्यापारी विशंभर दयाल श्री चंद ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में लिखा था कि दिल्ली की फर्म शक्ति भोग आटा ने भरतपुर स्थित उसकी फर्म से करीब 22 करोड़ रुपए का गेहूं खरीदा था, लेकिन कंपनी ने गेहूं की कुल राशि में से 4 करोड़ 72 लाख, 41,149 रुपए का भुगतान नकद करने के बजाय इसकी एवज में चेक दिए थे, लेकिन वे सभी चेक डिसऑनर हो गए.
पढ़ें- जयपुर: 4.19 करोड़ के साथ गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ जारी...खुलासे बेहद चौंकाने वाले हैं
जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि शक्ति भोग आटा के मालिक केवल कृष्ण कुमार पुत्र जुगल किशोर और उसके पुत्र सिद्धार्थ कुमार एवं दिव्यार्थ कुमार ने देश के कई राज्यों में इस तरह के फ्रॉड किए हैं. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने 400 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले दर्ज होने के बाद ब्रांड बदलकर शक्ति भोग के बजाय कुमार फूड ब्रांड से कारोबार शुरू कर दिया था. पुलिस पूरी पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार इन तीनों के खिलाफ अब तक 350 वारंट निकले हुए हैं. इन्होंने करीब 400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है और करीब 300 करोड़ रुपए बैंक की देनदारी बकाया है. इनके खिलाफ देशभर में 126 मामले दर्ज हैं.