पोकरण (जैसलमेर). सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयन्ती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर परमाणु नगरी पोकरण में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपखण्ड क्षेत्र का प्रशासनिक अमला और कर्मचारियों ने शहर में दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.
रन फॉर यूनिटी के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद ने कार्यक्रम में शिरकत कर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रवाना होकर जयनारायण व्यास सर्किल, नगर पालिका, पंचायत समिति सांकडा, गांधी चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण से होती हुई पुनः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची. जहां पर रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले संभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई.
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार, पुलिस उप अधीक्षक मोटाराम चौधरी, सीआई सुरेंद्र कुमार, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुनील बोडा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु छंगाणी सहित बड़ी संख्या में प्रसासनिक अधिकारी और सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया.
पढ़ेः पटेल को याद कर रहा है देश, 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन
इस अवसर पर मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के सिद्धांतों और उनके बताए गए मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. साथ ही सबको राष्ट्रीय एकता का संकल्प लेना चाहिए.
भरतपुर : राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
भरतपुर. शहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक हैडर अली जैदी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रन फॉर यूनिटी मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुई जो कि सर्किट हाउस चौराहे होते हुए पुलिस परेड ग्राउण्ड पहुंची. इस दौड़ के बाद पुलिस परेड ग्राउण्ड में परेड का आयोजन किया गया. इस दौड़ में पुलिस, आरएसी 7वीं बटालियन, एसटीएफ, एसडीआरएफ, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं होमगार्ड के कर्मचारियों ने भाग लिया.
पढ़ेः पटेल को याद कर रहा है भारत, देशभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन
एकता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार शाम को मार्चपास्ट का आयोजन किया जाएगा. जो पुलिस परेड ग्राउण्ड से शुरू होकर यूआईटी सर्किल, मल्टीपरपज चौराहे, पुलिस लाइन, ट्रैफिक सर्किल होते हुए उप महानिरीक्षक कार्यालय पर समाप्त होगी. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह 11 बजे समस्त वृत्त कार्यालय, थानों और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई.