भतपुर. कांग्रेस के कार्यक्रम में मंगलवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब मंत्री भजन लाल जाटव के संबोधन के साथ ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इतना ही नहीं, सभा में सचिन पायलट के समर्थन में जमकर नारे लगे.
वहीं, सचिन पायलट गुट के पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अपनी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इलाके में आमजन के काम नहीं हो पा रहे. उन्होंने वहां बैठे राज्य मंत्री भजनलाल को भी आड़े हाथों लेते हुए कह डाला कि मैंने भजन लाल को जिताने के लिए गाव-गांव जाकर झोली फैलाकर वोट के लिए भीख मांगी थी. आज वह सरकार में मंत्री हैं, फिर भी जिले में काम नहीं हो पा रहे हैं. इस दौरान जैसे ही भजन लाल जाटव अपना भाषण देने लगे, कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
पढ़ें : अलवरः रामगढ़ में राम मंदिर निर्माण के लिए ज्ञानदेव आहूजा ने धन संग्रहण कार्य का किया शुभारंभ
विश्वेन्द्र सिंह ने बगावत की पुरानी बात उठाते हुए कहा कि पहले जो हादसा हुआ, वह सत्ता व संगठन में तालमेल की कमी थी. उन्होंने वहां मौजूद राज्य मंत्री जाटव को आइना दिखाते हुए कह डाला कि आपको जिताने के लिए मैंने वोट के लिए लोगों से भीख मांगी थी, लेकिन आप मंत्री बनकर जिले को ही भूल गए.