ETV Bharat / city

Robbery in Bharatpur: बदमाशों ने पिकअप को बनाया निशाना, हथियार के दम पर बंधक बनाकर लूटा

भरतपुर के नदबई पुलिस थाना ईलाके में लूट (Robbery in Bharatpur) का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने हथियार के दम पर बंधक बनाकर कटर मशीन सहित 15000 रूपय लूट लिए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

नदबई पुलिस थाना
नदबई पुलिस थाना
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 8:04 PM IST

भरतपुर. जिले में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बोलेरो सवार हथियारबंद बदमाशों ने पिकअप सवारों को हथियार के दम पर बंधक बनाकर कटर मशीन सहित 15,000 रुपए लूट (Robbery in Bharatpur) कर ले जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है.

पिकअप चालक से हुआ कटर पहुंचाने का सौदा

पुलिस के अनुसार ओड़ेलगद्दी थाना रूपवास निवासी सकील खान ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि वह उसका भाई सलीम खान, वकील खान, जीजा आरिफ खान और उसका एक साथी नाजिम अपने वाहनों से गोविंदगढ़ रोड पाइप फैक्ट्री के पास रामगढ़ अलवर पहुंचे थे. जहां से किसान एग्रो इंजीनियरिंग वर्क्स से कटर लेकर रामगढ़ बस स्टैंड के पास से एक पिकअप चालक से बात की. पिकअप चालक ने अपना नाम रिजवान बताया और उनकी कटर को औडेलगद्दी पहुंचाने का सौदा कर लिया.

यह भी पढ़ें -भरतपुर: बदमाशों के हौसले बुलंद, हथियारों की दम पर पेट्रोल पंप पर लूट

हथियार दिखाकर की लूट

पिकअप चालक वहां से कटर को अपनी पिकअप में रखा, साथ ही प्रार्थी ने अपनी दो बाइकों को भी पिकअप में ही रख दिया और सभी रवाना हो गए. पिकअप चालक रिजवान रामगढ़ से गोविंदगढ़ नगर होते हुए नदबई सड़क मार्ग से आ रहा था. नदबई से कुछ दूर पहले पिकअप चालक ने अपनी पिकअप को रोक दिया और तभी वहां खड़ी बोलेरो गाड़ी से 8 लोग हाथों में हथियार लेकर आए और प्रार्थी एवं उसके साथियों को बंधक (Crime In Bharatpur) बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने उनके पास रखी 15 हजार रुपए की नगदी, एक मोबाइल और उनकी नई कटर मशीन को भी ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी है.

भरतपुर. जिले में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. बोलेरो सवार हथियारबंद बदमाशों ने पिकअप सवारों को हथियार के दम पर बंधक बनाकर कटर मशीन सहित 15,000 रुपए लूट (Robbery in Bharatpur) कर ले जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है.

पिकअप चालक से हुआ कटर पहुंचाने का सौदा

पुलिस के अनुसार ओड़ेलगद्दी थाना रूपवास निवासी सकील खान ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि वह उसका भाई सलीम खान, वकील खान, जीजा आरिफ खान और उसका एक साथी नाजिम अपने वाहनों से गोविंदगढ़ रोड पाइप फैक्ट्री के पास रामगढ़ अलवर पहुंचे थे. जहां से किसान एग्रो इंजीनियरिंग वर्क्स से कटर लेकर रामगढ़ बस स्टैंड के पास से एक पिकअप चालक से बात की. पिकअप चालक ने अपना नाम रिजवान बताया और उनकी कटर को औडेलगद्दी पहुंचाने का सौदा कर लिया.

यह भी पढ़ें -भरतपुर: बदमाशों के हौसले बुलंद, हथियारों की दम पर पेट्रोल पंप पर लूट

हथियार दिखाकर की लूट

पिकअप चालक वहां से कटर को अपनी पिकअप में रखा, साथ ही प्रार्थी ने अपनी दो बाइकों को भी पिकअप में ही रख दिया और सभी रवाना हो गए. पिकअप चालक रिजवान रामगढ़ से गोविंदगढ़ नगर होते हुए नदबई सड़क मार्ग से आ रहा था. नदबई से कुछ दूर पहले पिकअप चालक ने अपनी पिकअप को रोक दिया और तभी वहां खड़ी बोलेरो गाड़ी से 8 लोग हाथों में हथियार लेकर आए और प्रार्थी एवं उसके साथियों को बंधक (Crime In Bharatpur) बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने उनके पास रखी 15 हजार रुपए की नगदी, एक मोबाइल और उनकी नई कटर मशीन को भी ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.