भरतपुर. जिले में खराब सड़कों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. शुक्रवार देर शाम सेवर थाना इलाका में खराब सड़क के कारण एक बच्चे ने अपनी जान गंवा दी. मृतक बच्चा अपनी मां को छोड़कर साइकिल से घर आ रहा था.
पढ़ें- धौलपुर: सब्जी विक्रेता को बाइक चालक ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार बच्चा साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में गलत साइड से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलने पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
दरअसल, सेवर थाना इलाके के गांधीनगर कॉलोनी की सड़क काफी समय से खराब है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से खराब सड़क को दुरुस्त नहीं करवाया गया. सड़क खराब होने के कारण वाहन चालक अपने वाहनों को गलत साइड से निकालते हैं, जिससे अक्सर हादसों का डर बना रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांधी नगर कॉलोनी में पूर्व सांसद बहादुर सिंह का भी मकान है, इसके बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है. इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं.