भरतपुर. जिले के रूपवास इलाके के जरेला में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसा इतना भीषण था कि शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गए. घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे शवों को सड़क से उठवाया और मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार फतहपुर सीकरी के निवासी के दो व्यक्ति रूपवास की तरफ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी पीछे से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आया और सीधे बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और ट्रेलर दोनों युवकों के ऊपर चढ़ गया. जिसके बाद दोनों युवकों के शरीर के चिथड़े उड़ गए.
इसके बाद अनियंत्रित ट्रेलर ने एक और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें तीन युवक घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही रूपवास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को बड़ी मशक्कत के बाद सड़क से उठवा कर मोर्चरी में रखवाया गया है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः GRP पुलिस का ट्रैफिक नियंत्रण अभियान, बिना कागजात के चलने वालों के काटे चालान
वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया है. लेकिन तीनों घायलों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. वहीं मृतकों के परिजनों के आने के बाद सोमवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.