भरतपुर. काले, घने और लंबे बाल लड़कियों और महिलाओं के लिए किसी गहने से कम नहीं होते. 'दंगल' मूवी की गीता फोगाट भी अपने पिता से हाथ जोड़कर बाल नहीं कटवाने की विनती करती हुई नजर आती हैं. लेकिन भरतपुर की रिया को अपने बाल कटवाने में न तो दुख हुआ और न ही परिजनों ने उन्हें बाल कटवाने से रोका. बल्कि रिया ने कैंसर मरीजों का दर्द देखा तो अपनी खुशी भूल गईं और मरीजों के लिए अपने 12 इंच लंबे बाल दान कर दीं. अपने बाल दान करने के पीछे की कहानी रिया ने Etv Bharat के साथ साझा की.
शहर की जवाहर नगर कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता की बेटी और सीए की विद्यार्थी रिया बीते कई साल से अपने बालों की लंबाई को लेकर परेशान थीं. रिया ने बताया कि उनके बाल कभी भी 20-22 इंच से ज्यादा लंबे नहीं हुए. जबकि कई लड़कियों के बाल काफी लंबे हो जाते थे. ऐसे में रिया हर वक्त बाल लंबे करने के तरीके और नुस्खे खोजती रहती थीं.
बाल दान करने की प्रेरणा यूं मिली
रिया ने बताया कि वह एक दिन इंटरनेट पर बाल लंबे करने के तरीके खोज रही थीं. इसी दौरान उन्हें एक आर्टिकल पढ़ने को मिला, जिसमें बताया गया था कि दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिनके बाल या तो बहुत छोटे होते हैं या फिर उग ही नहीं पाते. लेकिन फिर भी वो खुश रहते हैं. इसी दौरान रिया को पता चला कि कैंसर मरीजों के भी कीमोथेरेपी के चलते सिर के पूरे बाल झड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: पद्मश्री के लिए नामित होने वाले श्याम सुंदर...जिनका 'पिपलांत्री मॉडल' डेनमार्क के स्कूलों में पढ़ाया जाता है
रिया को एक ऐसे एनजीओ कोप विद कैंसर के बारे में पता चला, जो कैंसर रोगियों के लिए विग तैयार करवाकर उन्हें निशुल्क उपलब्ध करवाता है. रिया ने इस एनजीओ से संपर्क साधा, जिन्होंने बताया कि कीमोथेरेपी के दौरान अपने बाल गंवा देने वाले कैंसर मरीजों के लिए असली बालों की विग काफी सुंदर भी रहती है और मरीज के लिए विग की सार-संभाल करना आसान होता है.
दान करने से पहले 6 माह तक केयर की
रिया ने बताया कि एनजीओ से बात होने के बाद कैंसर मरीजों के लिए बाल दान करने का पक्का मानस बना लिया. इसके बाद एक ब्यूटी पार्लर के माध्यम से 6 महीने तक बालों की अच्छी तरह से केयर की और उसके बाद 12 इंच लंबे बाल कटवाकर दानकर कुरियर से एनजीओ को मुम्बई भेज दिया.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: गौ तस्करी के लिए बदनाम अलवर में ये 'बिल्ला' बन रहा बेजुबानों का मददगार
हमेशा करती हैं समाज सेवा के कार्य
रिया की मां पायल गुप्ता ने बताया कि जब रिया ने अपने बाल दान करने के बारे में बताया तो बहुत खुशी हुई. मां पायल ने बताया कि रिया हमेशा से सामाजिक कार्य, जैसे कि रक्तदान करना और गरीबों को खाना खिलाने जैसे काम करती रहती हैं. ईटीवी भारत ऐसे लोगों को सलाम करता है.