भरतपुर. जिले के रूपवास थाना इलाके के घाटोली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इलाके में एक महिला के जले हुए शव का अवशेष एक गड्ढे में दबा मिला. बताया जा रहा है कि मृतका कई दिनों से लापता चल रही थी, जिसे ढूंढने के लिए उसके परिजन उसके पति के मामा के गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद उन्होंने महिला को घाटोली के जंगलों में ढूंढा तो एक गड्ढे में उसके शव का अधजला अवशेष मिले.
उत्तर प्रदेश बॉर्डर होने की वजह से पहले उत्तर प्रदेश के जगनेर थाने को इस बात की सूचना दी गई, लेकिन बाद में रूपवास थाने का मामला होने के कारण रूपवास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव के अवशेषों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें- SPECIAL: अब नहीं झोंका जाएगा किसानों के आंखों में धूल, यहां होगी बीज के गुणवत्ता की जांच
मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने मृतका साधना की शादी मध्यप्रदेश के अम्बा जिले से उत्तर प्रदेश के सरहदी गांव में की थी. साधना के पति का मामा घाटोली गांव में रहता है. शादी के बाद से ही उसके ससुराल के लोग उसे परेशान किया करते थे. लेकिन कुछ दिनों पहले साधना जल गई और उसके ससुराल वाले उसे इलाज के लिए आगरा ले गए. लेकिन उसके ससुराल वालों ने ये बात किसी को नहीं बताई.
इस बीच साधना के परिजनों के पूछने के बाद भी उन्हें साधना से मिलने तक नहीं दिया गया. अचानक 12 जून को किसी का फोन आया और उसने बताया कि उनकी लड़की की मौत हो चुकी है. जिसके बाद साधना के परिजन साधना के ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं था. उसके बाद साधना के परिजन साधना के पति के मामा के घर पहुंचे, लेकिन वहां भी ताला लगा हुआ था.
वहीं, मंगलवार को घाटोली के एक ग्रामीण ने बताया कि 12 तारीख को गांव में एक एम्बुलेंस आई थी और वह एंबुलेंस होरी पूरा के जंगलों की तरफ गई थी. जिसके बाद साधना के परिजनों ने जंगलों में उसकी तलाश शुरू की. इस बीच जंगल में एक जगह कुछ मिट्टी खुदी हुई थी. साधना के भाई ने जब उस मिट्टी को हटाया तो उसमें साधना के कपड़े और शव के कुछ जले हुए अवशेष मिले.
साथ ही परिजनों का आरोप है साधना की हत्या की गई है और वारदात को छुपाने के लिए शव के अवशेषों को गड्ढे में दबाया गया है. पुलिस कहना है कि महिला के परिजनों ने जगनेर थाने में उसके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इसके चलते अब आगे की कार्रवाई उत्तर प्रदेश की जगनेर थाना पुलिस करेगी.