ETV Bharat / city

न्याय के लिए भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस - Crime in Bharatpur

भरतपुर के डीग में एक दुष्कर्म पीड़िता बीते करीब एक महीने से न्याय के लिए पुलिस महकमे के चक्कर काट रही है. दरअसल, आरोपी ने घर में घुसकर कट्टे की नोक पर पीड़िता से दुष्कर्म किया.

rape victim  भरतपुर न्यूज  भरतपुर में रेप  भरतपुर में क्राइम  न्याय के लिए भटक रही दुष्कर्म पीड़िता  rape victim wandering for justice  Crime in Bharatpur  Rape in Bharatpur
हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 3:13 AM IST

भरतपुर. डीग थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता बीते करीब एक महीने से न्याय के लिए पुलिस महकमे के अधिकारियों के आगे पीछे भटक रही है. आरोपी ने घर में घुसकर कट्टे की नोक पर पीड़िता से दुष्कर्म किया. पीड़िता ने 1 महीने पहले पुलिस में मामला भी दर्ज करा दिया, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और न ही पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं.

पीड़िता ने बताया, एक भाई अलवर रहता है और दूसरा भाई कावड़ लेने गया था. उसी दौरान गांव का एक आरोपी घर में घुस आया और कट्टे की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इस संबंध में डीग थाने में 12 मार्च को मामला भी दर्ज करा दिया, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: निवेश के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता के भाई ने बताया, मामला दर्ज होने के बावजूद अभी तक पुलिस की ओर से पीड़िता के धारा- 164 में बयान दर्ज नहीं किए गए हैं. पीड़िता के भाई ने बताया, आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. लेकिन बावजूद इसके पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय पुलिस द्वारा दुष्कर्म पीड़िता को न्याय नहीं दिलाए जाने पर पीड़िता अपने परिजनों के साथ बुधवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. यहां पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी पीड़ा बताई.

शराब बेचने का मामला

भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव कटारियापुरा में एक व्यक्ति द्वारा खेत में झूठी डालकर अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई कर मौके से अवैध शराब समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कटारियापुरा में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के 235 पव्वे जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना मिली कि गांव कटारियापुरा में आरोपी दिनेश पुत्र रामवीर राजपूत सड़क सहारे खेत में झोपड़ी डालकर उसमें अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा है. इस पर टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान आरोपी झोपड़ी में अवैध शराब बेचते मिला. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 235 पव्वे बरामद किए.

भरतपुर. डीग थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता बीते करीब एक महीने से न्याय के लिए पुलिस महकमे के अधिकारियों के आगे पीछे भटक रही है. आरोपी ने घर में घुसकर कट्टे की नोक पर पीड़िता से दुष्कर्म किया. पीड़िता ने 1 महीने पहले पुलिस में मामला भी दर्ज करा दिया, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और न ही पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं.

पीड़िता ने बताया, एक भाई अलवर रहता है और दूसरा भाई कावड़ लेने गया था. उसी दौरान गांव का एक आरोपी घर में घुस आया और कट्टे की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इस संबंध में डीग थाने में 12 मार्च को मामला भी दर्ज करा दिया, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: निवेश के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता के भाई ने बताया, मामला दर्ज होने के बावजूद अभी तक पुलिस की ओर से पीड़िता के धारा- 164 में बयान दर्ज नहीं किए गए हैं. पीड़िता के भाई ने बताया, आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. लेकिन बावजूद इसके पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय पुलिस द्वारा दुष्कर्म पीड़िता को न्याय नहीं दिलाए जाने पर पीड़िता अपने परिजनों के साथ बुधवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. यहां पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी पीड़ा बताई.

शराब बेचने का मामला

भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव कटारियापुरा में एक व्यक्ति द्वारा खेत में झूठी डालकर अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई कर मौके से अवैध शराब समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कटारियापुरा में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के 235 पव्वे जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना मिली कि गांव कटारियापुरा में आरोपी दिनेश पुत्र रामवीर राजपूत सड़क सहारे खेत में झोपड़ी डालकर उसमें अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा है. इस पर टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान आरोपी झोपड़ी में अवैध शराब बेचते मिला. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 235 पव्वे बरामद किए.

Last Updated : Apr 8, 2021, 3:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.