भरतपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय दिगंबर सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ सहित कई भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने दिगंबर सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार और चिकित्सा राज्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना प्रदेश में विकराल रूप ले चुका है. भरतपुर में कोरोना का ग्राफ छुपाने के लिए जांच नहीं की जा रही है. आंकड़ों को छुपाने के खेल लगातार जारी है. निजी चिकित्सालय पूरे प्रदेश में लूट मचाए हुए हैं. सरकार के निर्देशों की लगातार अवहेलना हो रही है.
जिला आरबीएम अस्पताल में हुई एक पुलिसकर्मी की मौत के मामले पर राठौड़ ने कहा कि मृतक पुरुषोत्तम हेड कांस्टेबल इसलिए अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठा, क्योंकि भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजिन के गैस सिलेंडर नही थे. बार-बार गैस सिलेंडर मंगवाए गए, लेकिन ऑक्सीजिन के अभाव में पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सरकार को आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए.
सुभाष गर्ग पर साधा निशाना
साथ ही कहा कि विगत दिनों भरतपुर के जनाना अस्पताल में संगीता नाम की महिला अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म दे देती है और एम्बुलेंस चालक प्रसूता के परिजनों से 500 रुपये मांगता है. जिले में ऐसी अमानवीय घटना हो रही है, जबकि सरकार में भरतपुर के विधायक चिकित्सा राज्य मंत्री के पद पर तैनात हैं. चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग आपसी गुटबाजी में बयानबाजी करने के अलावा 2 साल के कार्यकाल में एक उपलब्धि नहीं बता सकते. आपसी गुटबाजी के चलते चिकित्सा राज्य मंत्री चिकित्सा में सुधार नहीं कर पा रहे हैं.
पढ़ें- संविदाकर्मियों को दीपावली पर मिल सकता है नियमितीकरण का तोहफा, सब कमेटी ने किया काम पूरा
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सिमको फैक्ट्री के मामले में भाजपा ने एक तीन दलीय कमेटी बनाई थी, जो बीजेपी के नेतृत्व को एक रिपोर्ट सौंपेगी. टीटागढ़ कंपनी को ये काम मिला. लीज होल्ड जिन शर्तों पर दी गई, लेकिन ये कंपनी फ्री होल्ड करवाने की कोशिश कर रही है. बहुत से ऐसे मजदूर हैं, जिनके साथ अन्याय हुआ है. मजदूरों के मकान तोड़े जा रहे हैं.
कांग्रेस पर लगाया किसानों को बरगलाने का आरोप
राठौड़ ने कहा कि भरतपुर जिले के मेवात इलाके में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. इसके साथ ही अवैध खनन को खुला संरक्षण दे रखा है. इससे साफ जाहिर होता है कि न तो कानून बचा है और न कानून की व्यवस्था बची है, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत को चिंता सिर्फ इस बात की है, जो केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तीन विधेयक पास किए हैं. व्यापार के बारे में कानून बनाने का आधिकार केंद्र सरकार को है. मुख्यमंत्री गहलोत ने मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया कि वह विधानसभा का सत्र बुलाएंगे. कांग्रेस किसानों को बरगला रही है, जबकि राज्य सरकार किसानों का राहत देने का काम करना चाहिए.
इसके अलावा 38 दिनों तक सरकार होटलों में कैद रही. कांग्रेस को भरतपुर संभाग में स्थापित करने के लिए पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस ने उनको अपमानित किया है.
हाथरस गैंगरेप मामले पर बोले राठौड़
हाथरस गैंगरेप कांड पर राठौर ने कहा कि हाथरस की घटना दुर्भाग्य पूर्ण घटना है, लेकिन राजस्थान सरकार में भी 31 जुलाई तक के प्रदेश के आंकड़े बताते है प्रदेश में 1 लाख 64 हजार संगीन अपराध दर्ज हुए हैं, लेकिन सिर्फ 40 हजार चालान पेश किए गए हैं. प्रदेश में अनुसंधान के नाम पर अपराधियों को बख्शा जा रहा है. कांग्रेस सरकार में बलात्कार के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है.