भरतपुर. जिले में शुक्रवार को केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री कैलाश चौधरी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री ने एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान विरोधी सरकार है.
केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम से सरकार में आई, उन्होंने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ कर देंगे. लेकिन उन्होंने किसानों का हक तक छीन लिया. उन्होंने कहा कि किसानों के मोबाइल पर सिर्फ मैसेज आते हैं और राजस्थान का किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. मंत्री ने कहा कि किसानों का मानना है कि कांग्रेस ने उनके साथ छल किया है. कांग्रेस अब अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है.
पढ़ें- चालान का नया रिकार्ड! ट्रक मालिक का कटा 2 लाख 500 रुपए का चालान
कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि मेरी कुर्सी कैसे बची रहे और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट चाहते है कि मैं कब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैंठू और इनकी आपस की लड़ाई में गरीब किसान पीसता जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की वर्तमान सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है, इसलिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ट्रैफिक नियमों पर बोलते हुए कहा कि मंत्री नितिन गडकरी एक ऐसा शशक्त कानून लाए जिसकी वजह से 29 फीसदी एक्सीडेंट की घटनाएं कम हुई है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लागू करने से पहले 2 राज्यों में इसका ट्रायल किया गया था और इस बिल को सभी राज्यों ने स्वीकार किया है, लेकिन कांग्रेस शासित प्रदेश इस बिल पर राजनीति करना चाहती है.