भरतपुर. राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में एक बाल अपचारी के साथ उसके साथियों को अप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में सेवर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. करीब 9 माह पूर्व के इस मामले में पुलिस थाना सेवर ने दो और बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है.
जानकारी के अनुसार राजकीय बाल संरक्षण गृह में सजा भुगत रहे विधि से संघर्षरत बाल अपचारी के साथ करीब 9 माह पूर्व उसके ही साथियों की ओर से अप्राकृतिक कृत्य किया था. उक्त मामले में दो नामजद बाल अपचारियों को शनिवार को निरुद्ध किया गया है. निरुद्ध किए गए दोनों बाल अपचारी रुदावल थाना क्षेत्र के हैं.
घटना के संबंध में बाल संप्रेक्षण गृह के कार्यवाहक अधीक्षक पूरन सिंह ने 20 अगस्त 2020 को सेवर थाने में 3 बाल अपचारियों के खिलाफ राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में साथी नाबालिग बालक के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इसी मामले में दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है, जबकि इस मामले में पूर्व में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया जा चुका है.