भरतपुर. जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की ASI की ओर से की गई पिटाई का वायरल वीडियो मामले पर जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कार्रवाई की है. बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ASI जगदीश सागर को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि मामला रुदावल कस्बे का है जहां करीब 3 दिन पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति बाजार में अपनी पत्नी के साथ किसी काम से आया था तभी रुदावल थाने पर तैनात सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर जगदीश सागर वहां से गुजर रहा था और वहां किसी बात को लेकर पुलिस वाले ने बुजुर्ग व्यक्ति को रोक लिया और उससे गाली गलौज करने लगा. वहीं, थानेदार का जबाब बुजुर्ग दे ही रहे थे कि उस पुलिस के थानेदार ने बुजुर्ग व्यक्ति को जोर का थप्पड़ उसके गाल पर जड़ दिया. थप्पड़ इतना तेज था कि बुजुर्ग व्यक्ति वहीं सड़क पर पड़ा का पड़ा ही रह गया.
पढे़ं- पुलिस की गुंडागर्दीः थानेदार के थप्पड़ से जमीन पर गिरा बुजुर्ग...घटना CCTV में कैद
इसके अलावा वहां मोटर साइकिल पर पुलिस वर्दी में उसी थाने का एक अन्य पुलिस कर्मी भी खड़ा था जो पूरा नजारा देख रहा था मगर उसने भी बुजुर्ग को बचाने की कोशिश तक नहीं की. वहीं, यह पूरी घटना वहां सड़क किनारे स्थित एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और आज यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा की बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो के मामले की जांच पुलिस वृत्ताधिकारी को सौंपी थी और उसे तुरंत ही कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.