भरतपुर. जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस सभी जगह तैनात है. इस दरमियान जो लोग पलायन कर जा रहे हैं, वो लोग पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करते हैं. क्योंकि पुलिस लॉकडाउन की पालना को लेकर सख्ती बरतती है. लेकिन भरतपुर में पुलिस का अलग ही चेहरा सामने आया है.
जब भरतपुर के सेवर तिराहे पर पुलिस ने पैदल पलायन करने वालों को रोका तो वो पुलिस से दूर भागने की कोशिश करने लगे. मगर पुलिस ने उनको सम्मानपूर्वक खाने के लिए खिचड़ी दी और पीने के लिए पानी दिया. इतना ही नहीं उनको वहीं बिठाकर सम्मान के साथ खाना खिलाया. जिसे देख पलायन कर रहे लोग भी अचंभित हो गए.
पढ़ें- नागौर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक पर जानलेवा हमला
जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली के आदेश पर लॉकडाउन में आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर पैदल पलायन कर रहे लोगों के लिए खाने की व्यवस्था सेवर तिराहे पर की गई है. गुरुवार को यहां से पलायन करने वाले लोगों को ग्रामीण पुलिस वृत्ताधिकारी अनिल मीणा के नेतृत्व में वहां तैनात पुलिस कर्मी रोक-रोककर खाना खिला रहे थे और पीने के लिए ठंडे पानी का इंतजाम करते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें- खाकी को सलाम, महिला हेड कांस्टेबल ने पुलिस जीप में कराई डिलीवरी
बता दें कि अधिकांश पलायन करने वाले लोग भूखे प्यासे होते हैं. इसलिए पुलिस की ओर से ये एक नयी पहल शुरू करते हुए ऐसे लोगों के खाने की व्यवस्था सड़क पर ही की गई है. जिससे लोग भूखे नहीं रहें और गर्मी के मौसम में प्यासे नहीं रहें. सुबह से ही पुलिस लाइन में खिचड़ी तैयार की जाती है और उसे भरकर गाड़ी में सड़क के कई स्थानों पर जहां पुलिस कर्मी तैनात होते हैं, वहां रखा जाता है. फिर वहां से गुजरने वाले लोगों को खाना उपलबध कराया जाता है.