ETV Bharat / city

फायरिंग कर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर के भाई को पुलिस ने दबोचा, अवैध हथियार और कारतूस बरामद - Crime in Bharatpur

भरतपुर के लखनपुर थाना पुलिस ने फायरिंग कर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर के भाई को पकड़ा है. पुलिस ने युवक के पास से दो अवैध हथियार और 23 कारतूस बरामद किए हैं.

भरतपुर न्यूज  भरतपुर में क्राइम  आपसी रंजिश  आपसी विवाद  Historyheater brother arrested  Mutual dispute  Mutual rivalry  Crime in Bharatpur  Bharatpur News
अवैध हथियार और कारतूस बरामद
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:05 PM IST

भरतपुर. लखनपुर थाना पुलिस को क्षेत्र के दयावली गांव में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा और फायरिंग होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर फायरिंग कर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर के भाई का पुलिस ने पीछा किया और उसे धर दबोचा. पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर के भाई से पुलिस ने 2 अवैध हथियार और 23 कारतूस बरामद किए हैं.

उपनिरीक्षक पंजाब सिंह का बयान

लखनपुर थाना के उप निरीक्षक पंजाब सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि दयावली गांव में जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो रहा है. साथ ही फायरिंग की भी सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग छूटा. आरोपी सरसों के खेत में झुकते हुए परसवारा के जंगलों की तरफ भाग गया. बाद में पुलिस ने घेराबंदी की और करीब ढाई किलोमीटर तक पीछा किया, जिसके बाद आरोपी प्रदीप पुत्र भरत सिंह को पकड़ लिया. आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक दुनाली 315 बोर का पौना, एक पिस्टल और 23 कारतूस बरामद किए.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग में कार पलटी, डोडा चूरा जब्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी, बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के करीब 7 मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ अलग से हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई भी करवाई जाएगी. फिलहाल पुलिस अवैध हथियार व कारतूस उनके बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

भरतपुर. लखनपुर थाना पुलिस को क्षेत्र के दयावली गांव में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा और फायरिंग होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर फायरिंग कर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर के भाई का पुलिस ने पीछा किया और उसे धर दबोचा. पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर के भाई से पुलिस ने 2 अवैध हथियार और 23 कारतूस बरामद किए हैं.

उपनिरीक्षक पंजाब सिंह का बयान

लखनपुर थाना के उप निरीक्षक पंजाब सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि दयावली गांव में जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो रहा है. साथ ही फायरिंग की भी सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग छूटा. आरोपी सरसों के खेत में झुकते हुए परसवारा के जंगलों की तरफ भाग गया. बाद में पुलिस ने घेराबंदी की और करीब ढाई किलोमीटर तक पीछा किया, जिसके बाद आरोपी प्रदीप पुत्र भरत सिंह को पकड़ लिया. आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक दुनाली 315 बोर का पौना, एक पिस्टल और 23 कारतूस बरामद किए.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग में कार पलटी, डोडा चूरा जब्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी, बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, राजकार्य में बाधा पहुंचाने के करीब 7 मामले दर्ज हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ अलग से हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई भी करवाई जाएगी. फिलहाल पुलिस अवैध हथियार व कारतूस उनके बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.