भरतपुर. जिले के भुसावर पुलिस थाने के सामने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने एक कार को रुकवा कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार की डिक्की से अवैध देशी शराब बरामद हुई. अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी गजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने पहले तो खुद को नदबई विधायक जोगिंदर अवाना का पीए बताया. बाद में पुलिस को सीएमओ से फोन कराने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस संबंध में जब विधायक अवाना से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि गजेंद्र सिंह बिधूड़ी नाम का उनका कोई पीए नहीं है.
थाना प्रभारी मदन लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग की कार में अवैध शराब लेकर जा रहा है. सूचना पर नाकाबंदी कर संदिग्ध गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली. कार की डिक्की से अवैध शराब की एक दर्जन पेटी बरामद हुई. पुलिस ने जैसे ही उमरैण निवासी आरोपी गजेन्द्र सिंह बिधूड़ी को पकड़ा, उसने खुद को नदबई विधायक जोगिंदर अवाना का पीए होना बताया. बाद में आरोपी ने थाना प्रभारी को सीएमओ से फोन कराने की बात कही. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- डकैती और लूट के दो अलग-अलग मामलो में 6 आरोपी गिरफ्तार
वहीं आरोपी के मोबाइल में आरोपी गजेंद्र के विधायक अवाना के साथ फोटो भी मिले हैं. इधर इस संबंध में जब विधायक अवाना से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि गजेंद्र सिंह बिधूड़ी नाम का उनका कोई पीए नहीं है.