भरतपुर. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे भरतपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा रविवार शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.
बता दें कि जिले में पुलिस बल की तैनाती के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सभी जगहों पर निगरानी रखे हुए हैं. शहर सहित जिलेभर में शांति व्यवस्था कायम रह सके.
पढ़ें: विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ और एसपी हैदर अली जैदी सहित सभी अधिकारियों ने शहर में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पुलिस लाइन में फोर्स को रिजर्व रखा गया है, जिससे किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके. जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को आज पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.