ETV Bharat / city

आबकारी विभाग का PO रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, शराब ठेकेदार से हर महीने लेता था बंदी - Liquor contractor

भरतपुर में एसीबी ने कार्रवाई की है. एसीबी ने आबकारी विभाग के पीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल, आबकारी विभाग का पीओ, शराब दुकान मालिक से हर महीने पैसे और शराब की मांग कर रहा था. ऐसे में कार्रवाई करते हुए एसीबी ने पीओ को गिरफ्तार कर लिया.

Excise Department arrested taking bribe  PO  bharatpur news  bharatpur crime  crime news  भरतपुर न्यूज  आबकारी विभाग  भरतपुर में क्राइम  आबकारी विभाग का PO गिरफ्तार  शराब ठेकेदार  Liquor contractor
आबकारी विभाग का PO गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 3:38 PM IST

भरतपुर. ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के पीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. घूसखोर अधिकारी शराब ठेका मालिक से हर महीने पैसे और शराब देने की मांग कर रहा था, जिसके बाद परिवादी रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को ACB में इसकी शिकायत की. ऐसे में बुधवार को ACB ने पीओ विक्रम सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

आबकारी विभाग का PO गिरफ्तार

परिवादी रामेश्वर शर्मा ने बताया, उसकी शराब की दुकान बोरई के पास स्थित है. पीओ विक्रम सिंह उससे हर महीने तीन हजार रुपए और शराब की बोतलें देने की मांग कर रहा था. जब उसने पैसे और शराब देने से मना किया तो वह उसे धमकाने लगा, जिससे तंग आकर उसने मंगलवार शाम को ACB कार्यालय में इसकी शिकायत की. ऐसे में बुधवार को भी पीओ दो महीने के पैसे परिवादी के पास लेने पहुंचा. पैसे देने के बाद आरोपी अधिकारी को ACB की भनक लग गई और वह वहां से भाग खड़ा हुआ. लेकिन ACB ने उसका पीछाकर उसे उसी के कार्यालय में धर दबोचा. ACB ने रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें: निजी नर्सिंग कॉलेज ने डिप्लोमा रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी 7 हजार की रिश्वत, उपप्राचार्य गिरफ्तार

इसके अलावा परिवादी ने आबकारी कार्यालय के अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वह जबरन सभी शराब दुकान मालिकों से पैसे लेता है. जब शराब दुकान मालिक पैसे देने से मना करते हैं तो वह दुकान में कोई न कोई कमी निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है. कार्रवाई में मोटी रकम लेता है और ऊपर से जुर्माना भी लगाता है.

यह भी पढ़ें: कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई, रेलवे इंजीनियर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

वहीं ACB के एडिशनल एसपी ने बताया, परिवादी ने ACB में शिकायत की थी. आबकारी विभाग का पीओ उनसे हर महीने बंदी मांगता है, जिसके बाद ACB चौकी से शिकायत का सत्यापन करवाया गया. उसके बाद आरोपी पीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.

भरतपुर. ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के पीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. घूसखोर अधिकारी शराब ठेका मालिक से हर महीने पैसे और शराब देने की मांग कर रहा था, जिसके बाद परिवादी रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को ACB में इसकी शिकायत की. ऐसे में बुधवार को ACB ने पीओ विक्रम सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

आबकारी विभाग का PO गिरफ्तार

परिवादी रामेश्वर शर्मा ने बताया, उसकी शराब की दुकान बोरई के पास स्थित है. पीओ विक्रम सिंह उससे हर महीने तीन हजार रुपए और शराब की बोतलें देने की मांग कर रहा था. जब उसने पैसे और शराब देने से मना किया तो वह उसे धमकाने लगा, जिससे तंग आकर उसने मंगलवार शाम को ACB कार्यालय में इसकी शिकायत की. ऐसे में बुधवार को भी पीओ दो महीने के पैसे परिवादी के पास लेने पहुंचा. पैसे देने के बाद आरोपी अधिकारी को ACB की भनक लग गई और वह वहां से भाग खड़ा हुआ. लेकिन ACB ने उसका पीछाकर उसे उसी के कार्यालय में धर दबोचा. ACB ने रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें: निजी नर्सिंग कॉलेज ने डिप्लोमा रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी 7 हजार की रिश्वत, उपप्राचार्य गिरफ्तार

इसके अलावा परिवादी ने आबकारी कार्यालय के अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वह जबरन सभी शराब दुकान मालिकों से पैसे लेता है. जब शराब दुकान मालिक पैसे देने से मना करते हैं तो वह दुकान में कोई न कोई कमी निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई करता है. कार्रवाई में मोटी रकम लेता है और ऊपर से जुर्माना भी लगाता है.

यह भी पढ़ें: कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई, रेलवे इंजीनियर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

वहीं ACB के एडिशनल एसपी ने बताया, परिवादी ने ACB में शिकायत की थी. आबकारी विभाग का पीओ उनसे हर महीने बंदी मांगता है, जिसके बाद ACB चौकी से शिकायत का सत्यापन करवाया गया. उसके बाद आरोपी पीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.