ETV Bharat / city

डीजीपी अंदर ले रहे थे क्राइम मीटिंग, एसपी कार्यालय के बाहर विधायक जाहिदा खान के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन - भरतपुर एसपी ऑफिस

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर बुधवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंदर 4 जिलों के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ले रहे थे. ठीक उसी दौरान एसपी कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने कामां विधायक जाहिदा खान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर दिया. हालात ये हो गए कि भरतपुर व धौलपुर एसपी को हालात संभालने के लिए क्राइम मीटिंग छोड़कर बाहर आना पड़ा.

Protest against MLA in Bharatpur, Bharatpur SP Office
एसपी कार्यालय के बाहर विधायक जाहिदा खान के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:03 PM IST

भरतपुर. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर बुधवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंदर 4 जिलों के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ले रहे थे. ठीक उसी दौरान एसपी कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने कामां विधायक जाहिदा खान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर दिया. हालात ये हो गए कि भरतपुर व धौलपुर एसपी को हालात संभालने के लिए क्राइम मीटिंग छोड़कर बाहर आना पड़ा. बाद में कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस थाने ले गई, जिनमें से एक प्रदर्शनकारी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल भर्ती कराना पड़ा.

एसपी कार्यालय के बाहर विधायक जाहिदा खान के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस में दर्ज हुए मामले को लेकर बुधवार शाम को कामां विधायक जाहिदा खान डीजीपी एमएल लाठर से मिलने एसपी कार्यालय पहुंची. ठीक उसी समय एसपी कार्यालय पर मौजूद क्षेत्र के कुछ लोगों ने विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन करने वाले ये वो लोग थे, जिन्होंने 1 फरवरी को पहाड़ी थाने में विधायक जाहिदा खान के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था.

प्रदर्शन के दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग में शामिल होने आए धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत और भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई को बाहर आना पड़ा और प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस के साथ थाने भिजवाया. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे अकबर नामक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया, जिसे बाद में आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- जाने नहीं देंगे तुझे : हेडमास्टर के ट्रांसफर पर 'बाल प्रदर्शन'...रास्ता रोका, स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

गौरतलब है कि 1 फरवरी को क्षेत्र के जोधपुर गांव निवासी अकबर खान ने विधायक जाहिदा खान के खिलाफ पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें लिखा था कि सल्लू, साहेब वगैरह ने विधायक के कहने पर अकबर खान से मारपीट और लूटपाट की. वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी संबंधित एएसआई के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी.

भरतपुर. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर बुधवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंदर 4 जिलों के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ले रहे थे. ठीक उसी दौरान एसपी कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने कामां विधायक जाहिदा खान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर दिया. हालात ये हो गए कि भरतपुर व धौलपुर एसपी को हालात संभालने के लिए क्राइम मीटिंग छोड़कर बाहर आना पड़ा. बाद में कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस थाने ले गई, जिनमें से एक प्रदर्शनकारी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल भर्ती कराना पड़ा.

एसपी कार्यालय के बाहर विधायक जाहिदा खान के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस में दर्ज हुए मामले को लेकर बुधवार शाम को कामां विधायक जाहिदा खान डीजीपी एमएल लाठर से मिलने एसपी कार्यालय पहुंची. ठीक उसी समय एसपी कार्यालय पर मौजूद क्षेत्र के कुछ लोगों ने विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन करने वाले ये वो लोग थे, जिन्होंने 1 फरवरी को पहाड़ी थाने में विधायक जाहिदा खान के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था.

प्रदर्शन के दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग में शामिल होने आए धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत और भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई को बाहर आना पड़ा और प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस के साथ थाने भिजवाया. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे अकबर नामक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया, जिसे बाद में आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- जाने नहीं देंगे तुझे : हेडमास्टर के ट्रांसफर पर 'बाल प्रदर्शन'...रास्ता रोका, स्कूल के गेट पर जड़ा ताला

गौरतलब है कि 1 फरवरी को क्षेत्र के जोधपुर गांव निवासी अकबर खान ने विधायक जाहिदा खान के खिलाफ पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें लिखा था कि सल्लू, साहेब वगैरह ने विधायक के कहने पर अकबर खान से मारपीट और लूटपाट की. वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी संबंधित एएसआई के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.