भरतपुर. जिले के भुसावर क्षेत्र में बीते 4 दिनों से लगातार पैंथर का मूवमेंट है. वन विभाग की टीम के द्वारा जगह-जगह पिंजरे भी लगाए गए, लेकिन पैंथर अभी भी वन विभाग की पकड़ से दूर है. पैंथर ने एक बार फिर से भुसावर के पास एक गाय को शिकार बनाया है. वहीं, पैंथर को पकड़ने आई जयपुर और सवाई माधोपुर के वन विभाग की टीम बैरंग लौट गई है.
जानकारी के अनुसार भुसावर के सरकारी बाग के पास बुधवार रात को पैंथर ने एक गाय को अपना शिकार बनाया. सुबह ग्रामीणों ने सरकारी बाग के पास एक मृत गाय को देखा. वन विभाग के कर्मचारियों ने मौका मुआयना कर इस बात की पुष्टि की कि गाय का शिकार पैंथर द्वारा किया गया है.
पढ़ें- भरतपुर के खेल अधिकारी की शर्मनाक घटना का Video Viral
वहीं, वन विभाग की ओर से 3 दिन पूर्व भुसावर के सरकारी बाग एवं आसपास के पैंथर के मूवमेंट वाले क्षेत्रों में पिंजरे भी लगाए. लेकिन पैंथर अभी भी पकड़ से दूर है. वन विभाग की स्थानीय टीम अभी भी पैंथर के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं.
गौरतलब है कि पहाड़ी इलाके से भटक कर आए पैंथर ने भुसावर क्षेत्र के गांव सुहारी के एक पशुपालक की गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया था. साथ ही किसानों ने भुसावर के सरकारी बाग और आसपास के खेतों में पैंथर के पग मार्क भी देखे थे, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए कई जगह पर पिंजरे भी लगाए, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है.