भरतपुर. जिले के नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह गुरुवार को अपने कार्यालय पहुंचे. बुधवार देर शाम वे भरतपुर पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने जिले की कमान अपने हाथों में ले ली थी.
ऐसे में गुरुवार को जब जिला पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय पुहंचे तब सभी पुलिस के अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सबसे पहले वह अपनी टीम के साथ मिलकर जिले का दौरा करेंगे. एक रणनीति बनाई जाएगी और जो भी जिले की जरूरत होंगी, उन सभी पर काम किया जाएगा.
इसके अलावा जिले में जो भी पुलिस पर हमले की खबरे आती रहती है, उनको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ के अभियान भी शुरू किए जाएंगे. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं अगर किसी भी मामले में गिरफ्तारियां शेष हैं, उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ेंः चौथे चरण का पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर से पहले करवाएं : कोर्ट
2007 बैच के आईपीएस अमनदीप सिंह कपूर राज्य के कई जिलों में एसपी के पद पर तैनात रह चुके है. इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर जयपुर सहित एसीबी और आरएसी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. अमनदीप सिंह कामकाज में काफी एक्टिव भी माने जाते हैं.