भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव बिरावई में सोमवार रात को एक व्यक्ति ने झगड़ा होने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी (Murder In Bharatpur) और रस्सी से बांधकर शव को खेत में गाड़ दिया. शव को खेत में गाड़ने के बाद खुद आरोपी ने पुलिस को अपनी पत्नी के लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो महिला का शव बाजरे के खेत में दबा मिला (Bharatpur Man kills and buries Wife). पुलिस ने खेत में खुदाई कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में लेकर आए.
मृतका के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिरावई निवासी पिंटू की 6 साल पहले उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के गांव जुरावई निवासी कृष्णा से शादी हुई. बताया जा रहा है कि सोमवार रात को पति पत्नी में झगड़ा हुआ और गुस्से में आरोपी पति पिंटू ने अपनी पत्नी कृष्णा की हत्या कर दी. इतना ही नहीं पति ने हैवानियत के साथ पत्नी के शव को पहले रस्सी से बांधा, मुंह में तौलिया ठूंसी और उसके बाद पास ही के बाजरे के खेत में ले जाकर हाथों से खुदाई कर गाड़ दिया.
इसके बाद आरोपी अपने पिता संग खुद पुलिस चिकसाना थाना पहुंचा और पत्नी के लापता होने की सूचना दी (Man kills wife In Bharatpur Village). जब सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की, तो उसे शक हुआ (Bharatpur Man Mislead Police On wife murder). महिला की तलाश की तो बाजरे के खेत में शव मिट्टी में दबा दिखा. पुलिस ने खुदाई कर शव को बाहर निकाला. महिला का शव रस्सी से बंधा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उधर सूचना पाकर मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए. मृतका के भाई राकेश राणा ने आरोपी पिंटू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.