भरतपुर. जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से महात्मा गांधी जयंती के कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. वहीं, इस प्रेस वार्ता में कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए भरतपुर की सांसद रंजीता कोली की जुबान फिसल गई. बता दें कि सांसद रंजीता कोली ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राष्ट्रीय पति बता दिया.
वहीं, प्रेस वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र फौजदार ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में भरतपुर जिले में 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक गांधी जयंती यात्रा के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किेए जाएंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि भरतपुर जिले के बयाना के गांधी चौक से गांधी संकल्प यात्रा को सांसद रंजीता कोली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.
पढ़ें- अलवर : विशाल श्याम जागरण का आयोजन, जयकारों से पूरा वातावरण हुआ गुंजायमान
जितेंद्र फौजीदार ने बताया कि यह संकल्प यात्रा भरतपुर जिले की प्रत्येक विधानसभा में जाएगी और जिस-जिस विधानसभा में यह यात्रा पहुंचेगी, उस विधानसभा में सांसद रंजीता कोली 10 किलोमीटर तक पैदल चलेंगी. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान चाय पर चर्चा, वृक्षारोपण, प्लास्टिक हटाओ के साथ समरसता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गांधी संकल्प यात्रा का 30 अक्टूबर को भरतपुर के गांधी पार्क में समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं, प्रत्येक विधानसभा में भाजपा की तरफ से यात्रा के प्रभारी अलग-अलग बनाए गए हैं.