भरतपुर. शहर में अपराधियों के हौसलें इस कदर बुलंद है कि वह किसी पर भी फायरिंग करने में जरा नहीं चूकते है. जहां मंगलवार देर रात कुछ युवकों ने एक लड़के पर अनाधुन्ध फायरिंग कर दी. इस हादसे में पुष्पेंद्र घायल हो गया, हालाकिं सभी गोलियां पैर में लगी है. जिससे वह घायल हो गया. पुष्पेंद्र को गंभीर स्थिति में जिला आरबीएम अस्प्ताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
दरअसल शहर के नदिया मोहल्ले में देर रात दो युवकों के गुट में झगड़ा हो गया था. जिस पर युवकों का एक गुट झगड़े के बाद मौके से चला गया और कुछ देर बाद वह हथियारों से लैस होकर दुबारा झगड़े वाली जगह पहुंचा. दोनों पक्षों में झगड़ा होते देख पुष्पेंद्र दोनों गुटों में बीच बचाव करवाने लगा. इतने में युवकों ने पुष्पेंद्र पर ताबड़तोड़ करीब 04 फायर कर दिए. सभी गोलियां पुष्पेंद्र के पैर में लगी. फायरिंग कर युवक मौके से तुरंत फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने पुष्पेंद्र को जिला आरबीएम में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे ICU में शिफ्ट कर दिया. फिलहाल पुष्पेंद्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
वहीं कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि कल सूचना मिली थी शहर के पथवारी रोड पर एक युवक को गोली मार दी गई है, जिसके बाद कोतवाली थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन जब तक घायल युवक को अस्प्ताल में भर्ती करवा दिया गया था. जिसके बाद अस्प्ताल पहुंचकर जब पुष्पेंद्र से बात की तो उसने बताया कि लक्ष्मण मंदिर के पास एक सुमित नाम का युवक फूलों की दुकान चलाता है.
पढ़ें- नागौर: थाने से 50 मीटर की दूरी पर महिला ने खुद को लगाई आग, जिंदा जली
सुमित की प्रशांत नाम के युवक से झगड़ा हो गया. तब प्रशांत कुछ युवकों को लेकर सुमित के पास पहुंचा और दोनों में आपस मे झगड़ा हो गया. पुष्पेंद्र ने प्रशांत और सुमित के बीच बीचबचाव करवाया. इतने में प्रशांत के साथियों ने पुष्पेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फिलहाल आरोपियों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.