भरतपुर. भरतपुर में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. जिले के मेवात इलाके में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. शनिवार को जिले के पहाड़ी थाना इलाके में एक लड़की छेड़ने को लेकर विवाद हो गया. लड़की को छेड़ने वाले युवक ने विरोध करने पर लड़की के भाई पर फायरिंग कर दी. गोली सीधे लड़की के भाई के सिर में लगी. घटना के बाद उसे पहाड़ी अस्पताल में लाया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जिला आरबीएम अस्पताल भेजा गया और वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया.
बता दें कि मामला पहाड़ी थाना इलाके के कनोहर गांव का है. जहां अरमीना नाम की लड़की किसी काम से घर से बाहर गई थी, उसे रास्ते में एक बदमाश मिला और अरमीना के साथ छेड़छाड़ करने लगा. अरमीना ने घर जाकर ये बात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद अरमीना के भाई तोहिद उसकी बहन को छेड़ने वाले युवक ईशा के पास गया. वहां दोनों में जमकर झगड़ा हो गया.
ये पढ़ें: भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, मामूली कहासुनी में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग
झगड़े के बाद आरोपी ईशा ने अरमीना के भाई से बैर बांध लिया और उसके घर से बाहर निकलने का इंतजार करने लगा. जैसे ही तोहिद घर से बाहर निकला ईशा ने तोहिद पर गोली चला दी. गोली सीधे तोहिद के सिर में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुन मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने ईशा को पकड़ कर उसकी पिटाई कर डाली. जिसके बाद मौके पर पहाड़ी थाना पुलिस को बुलाया गया और ईशा को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और तोहिद की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.