भरतपुर. राजस्थान के असंतुष्ट बेरोजगार युवा जयपुर में 23 मई को युवा आक्रोश रैली निकालेंगे. इसको लेकर जब राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से बात की तो उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार और पूरे देश में बेरोजगारी एक बड़ी प्रॉब्लम बन गई है. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में स्टेटमेंट दिया है कि जितनी गति से बेरोजगारी बढ़ रही है उतनी संख्या में रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहे.
राज्यमंत्री गर्ग ने कहा कि बेरोजगारी के चलते अधिकतर लोग (Unemployment and Crime in Rajasthan) क्राइम की तरफ बढ़ रहे हैं. जब क्राइम की तरफ बढ़ते हैं तो सोचते हैं कि उन्हें सुगम साधनों से सफलता मिल जाए. उन्होंने कहा कि ये पूरे देश की समस्या है और आने वाले समय में हम इस पर कंट्रोल कर लेंगे.
गौरतलब है कि विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक होने, परीक्षाओं में गड़बड़ी के विरोध में 23 मई को (Rajasthan Minister on Unemployment) राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले युवा आक्रोश रैली निकाली जाएगी. इसमें महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन रैली का आयोजन किया जाएगा.