भरतपुर. राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली के पटियाला कोर्ट द्वारा निर्भया केस के आरोपियों को सजा के आने वाले फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा उन्हें उम्मीद है की निर्भया मामले के सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिलेगी और इससे पीड़ित परिवार और देश को राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मामले हो रहे हैं, जैसे हैदराबाद और उन्नाव के मामले घटित हुए है लेकिन, कोई भी अपराध होता है तो उसकी न्यायिक प्रक्रिया है. जिसके तहत सजा देने के प्रावधान है. निर्भया मामला में काफी देरी हुई है लेकिन, आज कोर्ट का फैसला आ रहा है और कोर्ट को जो भी निर्णय होगा वह उचित होगा.
पढ़ें- स्पेशल: कनाडा और कुवैत तक मिठास घोल रहा भरतपुर का शहद, देश के शीर्ष 5 शहद उत्पादकों में से एक
भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कल कांग्रेस दिल्ली में रैली का आयोजन करेगी, जिसमें अकेले राजस्थान से ही 50 हजार लोग भाग लेंगे. 1980 में जब जनता पार्टी का शासन था, तब पूरा देश आहत था. तब इंदिरा गांधी ने रैली का आयोजन किया था उसी तरह आज भी कांग्रेस द्वारा भारत बचाओ रैली का आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान उन्होंने देश की आर्थिक हालत खाफी खराब बताई.