ETV Bharat / city

भरतपुर: रजिस्ट्रेशन करवाते ही कोरोना वैक्सीन लगने का आया मैसेज, होगी जांच

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:15 PM IST

भरतपुर में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिना कोरोना का टीका लगे ही, एक व्यक्ति के पास टीका लगने का मैसेज आ गया.

कोरोना टीकाकरण  कोरोना टीकाकरण में लापरवाही  कोरोना वैक्सीन  बिना टीका लगे ही आया मैसेज  Bharatpur News  Corona vaccination  Negligence in corona vaccination  Corona vaccine  message came without being vaccinated
कोरोना टीकाकरण में लापरवाही

भरतपुर. दुसरे चरण के तहत जिले में कोरोना का टीका लग चुका है. अब टीका लगवाने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं. जहं इस दौरान एक लापरवाही सामने आई है. जब अशोक कुमार गंभीर नामक व्यक्ति, जो राजस्थान रोडवेज से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन उसके कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त हुआ की, आपका टीका लग चुका है और अब 28वें दिन दूसरा टीका लगवाने के लिए आएं.

कोरोना टीकाकरण में लापरवाही

बगैर टीका लगे ही टीका लगने का मैसेज प्राप्त होने से नाराज अशोक कुमार ने बताया, जब उन्होंने टीका लगवाया ही नहीं है तो उनके मोबाइल पर टीका लग जाने का संदेश क्यों प्राप्त हो गया है. उन्होंने बताया कि वह राजस्थान रोडवेज से सेवानिवृत हो चुके हैं और गुरुवार सुबह ही उन्होंने टीका लगवाने के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवाया है. मगर टीका लगवाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई दिन और समय नहीं दिया गया है. लेकिन फिर भी मैसेज द्वारा उनको बताया गया है की मेरा टीका लग चुका है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

वहीं दूसरी तरफ टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोग टीका लगवाने के लिए प्रेरित हो सकें. लेकिन इस लापरवाही से लगता है कि टीकाकरण में जब इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है तो फिर कोरोना टीकाकरण किस तरह से सफल हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़: पूर्व मंत्री डॉक्टर राम प्रताप और भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से जब इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में कोविड- 19 की वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. जैसा सॉफ्टवेयर काम कर रहा है, कोई भी व्यक्ति बाहर से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकता है. जैसा अशोक कुमार ने बताया है कि बिना वैक्सीन लगे ही उनको वैक्सीन लगने का सन्देश आया है, इसकी जांच करवाई जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अशोक का फोन नंबर दे दिया है और शीघ्र इसकी जांच कराएंगे.

भरतपुर. दुसरे चरण के तहत जिले में कोरोना का टीका लग चुका है. अब टीका लगवाने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं. जहं इस दौरान एक लापरवाही सामने आई है. जब अशोक कुमार गंभीर नामक व्यक्ति, जो राजस्थान रोडवेज से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन उसके कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त हुआ की, आपका टीका लग चुका है और अब 28वें दिन दूसरा टीका लगवाने के लिए आएं.

कोरोना टीकाकरण में लापरवाही

बगैर टीका लगे ही टीका लगने का मैसेज प्राप्त होने से नाराज अशोक कुमार ने बताया, जब उन्होंने टीका लगवाया ही नहीं है तो उनके मोबाइल पर टीका लग जाने का संदेश क्यों प्राप्त हो गया है. उन्होंने बताया कि वह राजस्थान रोडवेज से सेवानिवृत हो चुके हैं और गुरुवार सुबह ही उन्होंने टीका लगवाने के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवाया है. मगर टीका लगवाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई दिन और समय नहीं दिया गया है. लेकिन फिर भी मैसेज द्वारा उनको बताया गया है की मेरा टीका लग चुका है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

वहीं दूसरी तरफ टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोग टीका लगवाने के लिए प्रेरित हो सकें. लेकिन इस लापरवाही से लगता है कि टीकाकरण में जब इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है तो फिर कोरोना टीकाकरण किस तरह से सफल हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़: पूर्व मंत्री डॉक्टर राम प्रताप और भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से जब इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में कोविड- 19 की वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. जैसा सॉफ्टवेयर काम कर रहा है, कोई भी व्यक्ति बाहर से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकता है. जैसा अशोक कुमार ने बताया है कि बिना वैक्सीन लगे ही उनको वैक्सीन लगने का सन्देश आया है, इसकी जांच करवाई जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अशोक का फोन नंबर दे दिया है और शीघ्र इसकी जांच कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.