भरतपुर. जिले में अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. हालही में हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी थानों के थानाधिकारियों की बैठक हुई. ये बैठक आईजी लक्ष्मण गौड़ ने ली.
बैठक में आईजी लक्ष्मण गौड़ ने मेवात इलाके में बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जाहिर की. साथ ही थानाधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मेवात इलाके में हर तरह के अपराध पर रोक लगाई जाए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आए दिन अवैध हथियारों के साथ वायरल हो रहे फोटो और वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
डीआईजी गौड़ ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुए मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश देते हुए महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय और अत्याचार जैसे मामलों में संवेदनशीलता बरतकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त व्यवस्था को मजबूत रखने, गौ तस्करी, नकबजनी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के भी निर्देश दिए.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा, सुरेश खींची के अलावा सभी पुलिस उपाधीक्षक और थाना अधिकारी मौजूद रहे.