ETV Bharat / city

शादी करना प्रेमी युगल के लिए जी का जंजाल, पुलिस से सुरक्षा की गुहार

डीग स्थित एक ही स्कूल में एक साथ पढ़ने वाले एक प्रेमी युगल ने परिजनों की इच्छा के खिलाफ जाकर घर से भागकर शादी कर ली थी. लेकिन, प्रेम में शादी करना प्रेमी युगल के लिए जी का जंजाल बन गया. शादी के बाद प्रेमी युगल को अपने परिजनों से जान का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में प्रेमी युगल ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

HIGH COURT  VIDEO VIRAL  LOVERS MARRIAGE  LOVE IN SCHOOL  BHARATPUR news  RAJASTHAN news  भरतपुर न्यूज  प्रेमी युगल ने की शादी  घर से भागकर की शादी  डीग न्यूज  deeg news
पुलिस से सुरक्षा की गुहार
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 10:59 PM IST

डीग (भरतपुर). स्कूल में एक साथ पढ़ने वाले एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली. लेकिन ये शादी प्रेमी युगल के लिए जी का जंजाल बन गया है. शादी के बाद प्रेमी युगल को अपने परिजनों से जान का खतरा मंडराने लगा है.

पुलिस से सुरक्षा की गुहार

बता दें कि, हाल ही में प्रेमी युगल ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए अपनी आप बीती बताई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें दोनों कह रहे हैं कि हमने शादी अपनी मर्जी से की है और हम बालिग हैं. लेकिन परिजनों से हमारी जान को खतरा है. इसलिए हाईकोर्ट से हमने प्रोटेक्शन भी लिया है. पुलिस से हमारी गुहार है कि हमें सुरक्षा दी जाए और यदि हमारे साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए हमारे परिजन ही जिम्मेदार होंगे.

यह भी पढ़ें: दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात

दरअसल, डीग कस्बे की रहने वाली युवती अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. वहीं, कामां के रहने वाले युवक भी उसी गांव में अपनी बहन के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. तभी दोनों के बीच स्कूल में ही प्रेम संबंध हो गया. उसके बाद जब उनको लगा कि दोनों की जातियां अलग हैं और परिजन कभी भी शादी के लिए सहमत नहीं होंगे तो प्रेमी युगल ने घर से भागकर 6 महीने पहले शादी कर ली.

यह भी पढ़ें: दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप

ऐसे में अब जब प्रेमी युगल शादी करने के बाद वापस लौटे हैं तो उनको अपने परिजनों से जान का खतरा मंडरा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि अलग-अलग जाति वाले एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली है और हाई कोर्ट से सुरक्षा ली है. इसलिए पुलिस की तरफ से प्रेमी युगल को कानूनी सुरक्षा दी जाएगी. इसके लिए सीओ और एएसपी को निर्देशित किया है.

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया, डीग कस्बे की रहने वाली युवती ने गाजियाबाद में जाकर शादी की और वह अपने परिवार जनों से अपनी जान की सलामती मांगते हुए सुरक्षा की गुहार लगा रही है. प्रभारी ने बताया, युवती की तरफ से वकील से बात हो चुकी है और वकील का कहना है, प्रेमी युगल कहीं दूर हैं. उन्हें जल्दी ही आपके पास लाया जाएगा. ऐसे में प्रेमी युगल के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डीग (भरतपुर). स्कूल में एक साथ पढ़ने वाले एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली. लेकिन ये शादी प्रेमी युगल के लिए जी का जंजाल बन गया है. शादी के बाद प्रेमी युगल को अपने परिजनों से जान का खतरा मंडराने लगा है.

पुलिस से सुरक्षा की गुहार

बता दें कि, हाल ही में प्रेमी युगल ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए अपनी आप बीती बताई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें दोनों कह रहे हैं कि हमने शादी अपनी मर्जी से की है और हम बालिग हैं. लेकिन परिजनों से हमारी जान को खतरा है. इसलिए हाईकोर्ट से हमने प्रोटेक्शन भी लिया है. पुलिस से हमारी गुहार है कि हमें सुरक्षा दी जाए और यदि हमारे साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए हमारे परिजन ही जिम्मेदार होंगे.

यह भी पढ़ें: दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात

दरअसल, डीग कस्बे की रहने वाली युवती अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. वहीं, कामां के रहने वाले युवक भी उसी गांव में अपनी बहन के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. तभी दोनों के बीच स्कूल में ही प्रेम संबंध हो गया. उसके बाद जब उनको लगा कि दोनों की जातियां अलग हैं और परिजन कभी भी शादी के लिए सहमत नहीं होंगे तो प्रेमी युगल ने घर से भागकर 6 महीने पहले शादी कर ली.

यह भी पढ़ें: दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप

ऐसे में अब जब प्रेमी युगल शादी करने के बाद वापस लौटे हैं तो उनको अपने परिजनों से जान का खतरा मंडरा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि अलग-अलग जाति वाले एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली है और हाई कोर्ट से सुरक्षा ली है. इसलिए पुलिस की तरफ से प्रेमी युगल को कानूनी सुरक्षा दी जाएगी. इसके लिए सीओ और एएसपी को निर्देशित किया है.

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया, डीग कस्बे की रहने वाली युवती ने गाजियाबाद में जाकर शादी की और वह अपने परिवार जनों से अपनी जान की सलामती मांगते हुए सुरक्षा की गुहार लगा रही है. प्रभारी ने बताया, युवती की तरफ से वकील से बात हो चुकी है और वकील का कहना है, प्रेमी युगल कहीं दूर हैं. उन्हें जल्दी ही आपके पास लाया जाएगा. ऐसे में प्रेमी युगल के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.