भरतपुर. जिले में चिकित्सा विभाग की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. दो दिन से एक मरीज जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज के भटकता रहा था, लेकिन व्यक्ति को इलाज नहीं मिला. जिसके बाद इलाज के अभाव उस व्यक्ति ने एक डॉक्टर की गाड़ी पर दम तोड़ दिया. वहीं मृतक का उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है.
मंगलवार की दोपहर में एक व्यक्ति का शव एक डॉक्टर की गाड़ी के ऊपर पड़ा हुआ मिला. जब डॉक्टर अपनी ड्यूटी खत्म कर गाड़ी के पास आया तो उसने व्यक्ति को हटाने की कोशिश की, जब वह नहीं उठा तो तब डॉक्टर ने उसकी नब्ज देखी तो उसे मृत पाया. जिसके बाद जिला RBM अस्पताल की चौकी को घटना सूचना दी गई और शव को मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं अस्पताल में मेडिकल दुकान पर काम कर रहे लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति पिछले दो दिनों से इलाज के लिए अस्पताल में इधर-उधर भटक रहा था, लेकिन उसको भर्ती नहीं किया गया. वह अस्पताल में भटकता रहा और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. दौसा: मानव से पहले 'मानवता' को मार रहा है CORONA, दम तोड़ते बुजुर्ग की किसी ने नहीं की मदद
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि मृत व्यक्ति का नाम ओमप्रकाश है और वह कानपुर के रहने वाला है. मृतक की जेब में एक कागज भी मिला, उस पर उसके परिजनों का मोबाइल नंबर मिला. जिस पर पुलिस ने फोन कर घटना की सूचना दी. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों पहले ओमप्रकाश कानपुर से गायब हो गया था. उसको बहुत ढूंढा गया लेकिन कुछ पता नहीं लगा.
यह भी पढ़ें. सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणियों की बाढ़, SP ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी
वहीं लोगों का कहना है कि अगर मरीज को समय पर इलाज मिल गया होता तो शायद उसकी मौत न हुई होती. पिछले कई दिनों पहले भी शहर के जनाना अस्पताल से एक गर्भवती महिला को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था, क्योंकि वह एक जाति विशेष से आती थी. उसके बाद उसका प्रसव रास्ते में होने की वजह से उसके बच्चे की मौत हो गई. अगर डॉक्टर्स इसी तरह से मरीजों के साथ लापरवाही बरतते रहेंगे तो धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स से जनता का भरोसा उठ जाएगा.