भरतपुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है. रविवार को विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किये.
बता दें कि 14 अप्रैल 2020 के बाद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णय के अनुसार ही विश्वविद्यालय की आगामी परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे. विद्यार्थियों को इससे संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.
विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व में विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित की गई थी. लेकिन केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉक डाउन करने के आदेश के बाद अब यह परीक्षाएं आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं.
स्नातकोत्तर परीक्षा का कार्यक्रम भी बदलेगा
उप कुलसचिव डॉ पांडेय ने बताया कि स्नातक की परीक्षा स्थगित होने से अब अप्रैल में आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर परीक्षा भी अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. 14 अप्रैल 2020 के बाद केंद्र व राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार ही स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं का नया कार्यक्रम तैयार किया जाएगा. जो कि तैयार होते ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. नए कार्यक्रम के अनुसार ही विद्यार्थियों को अपने संशोधित प्रवेश पत्र भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे.
गौरतलब है कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के अंतर्गत भरतपुर और धौलपुर जिलों के 163 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की स्नातक परीक्षाएं आयोजित हो रही थीं. इनमें 45 परीक्षा केंद्रों पर करीब सवा लाख विद्यार्थी भाग ले रहे थे. साथ ही अप्रैल में स्नातकोत्तर परीक्षाएं शुरू होने वाली थी, लेकिन अब दोनों परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.