ETV Bharat / city

Liquor Smuggling in Bharatpur : 3 साल में 1700 से अधिक मामलों में 1800 से अधिक तस्कर पकड़े, हजारों लीटर शराब जब्त

भरतपुर में शराब तस्करी और हथकढ़ शराब बनाने के मामले (illegal liquor making cases in Bharatpur) आए दिन सामने आते रहते हैं. पुलिस के अनुसार पिछले तीन सालों में ऐसे 1700 मामले दर्ज किए गए और इनमें 1800 से ज्यादा गिरफ्तारी कर हजारों लीटर देसी-अंग्रेजी शराब जब्त की गई.

1800 से अधिक तस्कर पकड़े
1800 से अधिक तस्कर पकड़े
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 6:41 PM IST

भरतपुर. जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी धड़ल्ले से जारी है. आए दिन जिले में शराब तस्कर और हथकढ़ शराब बनाने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस विभाग के आंकड़ों की मानें तो बीते 3 साल में जिले में शराब तस्कर और हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ 1700 से अधिक कार्रवाई की गई. इन मामलों में सैकड़ों की संख्या में हथकढ़ शराब बनाने आरोपी और तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019, 2020 और 2021 में लगातार हथकढ़ शराब निर्माण, बिक्री और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वर्ष 2019 में जहां आबकारी अधिनियम के तहत 664 मामले (liquor smuggling cases in Bharatpur) दर्ज हुए. वहीं, वर्ष 2020 में 805 और वर्ष 2021 में 558 मामले दर्ज हुए. इतना ही नहीं वर्ष 2019 में 722, 2020 में 509 और वर्ष 2021 में 587 आरोपी गिरफ्तार किए गए.

पढ़ें: भरतपुर: नाकेबंदी के दौरान 96 पेटी अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

फैक्ट :

सालअंग्रेजी शराब की बोतलदेसी शराबहथकढ़
201982216,0941,608
20203,40314,3816,402
20212,80613,5781,626

कुम्हेर का छापर मोहल्ला गढ़...
जिले के कुम्हेर कस्बा का मोहल्ला अवैध हथकढ़ शराब निर्माण का गढ़ है. यहां पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. बावजूद इसके, अवैध शराब निर्माण पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाती. बता दें कि जिले में अवैध और हथकढ़ शराब का धंधा जोरों पर है. बीते वर्षो में जिले के रूपा क्षेत्र में शराब दुकान भी खुल चुकी है. बावजूद इसके, जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है.

भरतपुर. जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी धड़ल्ले से जारी है. आए दिन जिले में शराब तस्कर और हथकढ़ शराब बनाने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस विभाग के आंकड़ों की मानें तो बीते 3 साल में जिले में शराब तस्कर और हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ 1700 से अधिक कार्रवाई की गई. इन मामलों में सैकड़ों की संख्या में हथकढ़ शराब बनाने आरोपी और तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019, 2020 और 2021 में लगातार हथकढ़ शराब निर्माण, बिक्री और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वर्ष 2019 में जहां आबकारी अधिनियम के तहत 664 मामले (liquor smuggling cases in Bharatpur) दर्ज हुए. वहीं, वर्ष 2020 में 805 और वर्ष 2021 में 558 मामले दर्ज हुए. इतना ही नहीं वर्ष 2019 में 722, 2020 में 509 और वर्ष 2021 में 587 आरोपी गिरफ्तार किए गए.

पढ़ें: भरतपुर: नाकेबंदी के दौरान 96 पेटी अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

फैक्ट :

सालअंग्रेजी शराब की बोतलदेसी शराबहथकढ़
201982216,0941,608
20203,40314,3816,402
20212,80613,5781,626

कुम्हेर का छापर मोहल्ला गढ़...
जिले के कुम्हेर कस्बा का मोहल्ला अवैध हथकढ़ शराब निर्माण का गढ़ है. यहां पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. बावजूद इसके, अवैध शराब निर्माण पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाती. बता दें कि जिले में अवैध और हथकढ़ शराब का धंधा जोरों पर है. बीते वर्षो में जिले के रूपा क्षेत्र में शराब दुकान भी खुल चुकी है. बावजूद इसके, जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.