भरतपुर. जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी धड़ल्ले से जारी है. आए दिन जिले में शराब तस्कर और हथकढ़ शराब बनाने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस विभाग के आंकड़ों की मानें तो बीते 3 साल में जिले में शराब तस्कर और हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ 1700 से अधिक कार्रवाई की गई. इन मामलों में सैकड़ों की संख्या में हथकढ़ शराब बनाने आरोपी और तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019, 2020 और 2021 में लगातार हथकढ़ शराब निर्माण, बिक्री और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वर्ष 2019 में जहां आबकारी अधिनियम के तहत 664 मामले (liquor smuggling cases in Bharatpur) दर्ज हुए. वहीं, वर्ष 2020 में 805 और वर्ष 2021 में 558 मामले दर्ज हुए. इतना ही नहीं वर्ष 2019 में 722, 2020 में 509 और वर्ष 2021 में 587 आरोपी गिरफ्तार किए गए.
पढ़ें: भरतपुर: नाकेबंदी के दौरान 96 पेटी अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
फैक्ट :
साल | अंग्रेजी शराब की बोतल | देसी शराब | हथकढ़ |
2019 | 822 | 16,094 | 1,608 |
2020 | 3,403 | 14,381 | 6,402 |
2021 | 2,806 | 13,578 | 1,626 |
कुम्हेर का छापर मोहल्ला गढ़...
जिले के कुम्हेर कस्बा का मोहल्ला अवैध हथकढ़ शराब निर्माण का गढ़ है. यहां पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. बावजूद इसके, अवैध शराब निर्माण पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाती. बता दें कि जिले में अवैध और हथकढ़ शराब का धंधा जोरों पर है. बीते वर्षो में जिले के रूपा क्षेत्र में शराब दुकान भी खुल चुकी है. बावजूद इसके, जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है.