कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में होने वाला दो दो दिवसीय ब्रज महोत्सव में दूसरे दिन लट्ठमार होली के शुभारंभ हुआ. लेकिन बाद में हुई तेज बारिश की वजह से शोभायात्रा को निरस्त कर दिया गया. बता दें कि रात में होने वाले कार्यक्रमों को भी रोका गया है.
वहीं दोपहर को कस्बे के प्राचीन गोपीनाथजी मंदिर से झांकियों और बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने मंदिर गोपीनाथ जी के ठाकुर जी की आरती उतारकर किया. जिसके बाद मंदिर गोपीनाथजी पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल में लठमार होली का भी आनंद लिया. जहां पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा ने जिला कलेक्टर पर होली में लठ चलाएं, वहीं जिला कलेक्टर ने ढाल से अपना बचाव किया. जिसके कुछ देर बाद एक साथ तेज आंधी और तूफान हो जाने के कारण शोभायात्रा सहित रात्रि के कार्यक्रम निरस्त कर दिए.
बता दें कि बारिश और एक साथ गिरे ओलों के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सारे कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया. मंदिर गोपीनाथ जी पर कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोग लाल मीणा, डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, थानाधिकारी धर्मेश दायमा, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हरीश चंद शर्मा सहित भारी तादाद में आमजन मौजूद रहे.
ब्रज उत्सव में नहीं देखे गए सैलानी
कामां क्षेत्र के ब्रज महोत्सव देखने के लिए देश विदेशों से सैलानी कामां आते थे, जो ब्रज महोत्सव का भरपूर आनंद उठाते थे. लेकिन इस बार ब्रज महोत्सव देखने के लिए सैलानी कामां नहीं पहुंचे. इस बारे में भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सैलानी नहीं आए हैं. जबकि सैलानियों को आने पर कोई किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया था. वहीं कोरोना वायरस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग सावधानी बरतें.
पढ़ें- कांकाणी हिरण शिकार : सलमान खान और राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई आज
वहीं जयपुर में कोरोना वायरस के डर की वजह से होली महोत्सव कार्यक्रम निरस्त करने के सवाल पर जिला कलेक्टर ने कहा कि भरतपुर जिले में ऐसा कोई कोरोना वायरस जैसी कोई बात नहीं है, केवल क्षेत्र के लोग जागरूकता रखें और सावधानी बरतें. यह ब्रिज की धरोहर है और यहां के स्थानीय लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए क्षेत्र का ब्रिज महोत्सव कराना जरूरी था. यहां स्थानीय लोग बृज महोत्सव का भरपूर आनंद लेते हैं.
कलेक्टर ने लिया लट्ठमार होली का आनंद
कामां ब्रज क्षेत्र की प्रसिद्ध लट्ठ मार होली का जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने भरपूर आनंद लिया. बता दें कि भरतपुर कलेक्टर नथमल डिडेल ने और नगर पालिका की अध्यक्ष गीता शर्मा ने जमकर होली खेली. इस दौरान गीता शर्मा ने कलेक्टर नथमल डिडेल पर लठ बरसाए. वहीं जिला कलेक्टर ने डाल से अपना बचाव किया. वहीं कलेक्टर और पालिका अध्यक्ष द्वारा खेली गई लट्ठमार होली की जमकर लोगों में सराहना की .