भरतपुर. जिले की डीग थाना पुलिस की सतर्कता से दो बड़ी वारदातें होने से टल गई. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप डकैती की योजना बना रहे विक्रम उर्फ लादेन गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से तीन अवैध देसी कट्टे, 10 कारतूस, दो बाइक, रस्सी, टॉर्च, सरिया सहित लूट करने का सामान भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने बताया कि डीग पुलिस को सूचना मिली थी कि डीग-अलवर रोड पर धाऊ पेट्रोल पम्प के पास एक खाली खेत में 5 जाने पेट्रोल पम्प लूट की योजना बना रहे हैं. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि पकड़े गए गिरोह में दो ऐसे बदमाश हैं, जिन्होंने अलवर के मुंडावर विधायक मनजीत सिंह और कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा को जान से मारने की धमकी दी थी, जिनके विरुद्ध अलवर, जयपुर और भरतपुर में कई मामले दर्ज हैं.
पढ़ें- जोधपुर: बाप पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के पास से बरामद किए 45 लाख रुपए, दो लोग गिरफ्तार
वहीं, गिरफ्तार बदमाश में विमलेश और युवराज निवासी थाना नीमराणा जिला भिवाड़ी का रहने वाला है, जो कि विक्रम उर्फ लादेन गैंग का सक्रिय सदस्य है. जिसने मुंडावर विधायक मंजीत सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके खिलाफ अलवर, जयपुर में 24 से अधिक मामले दर्ज हैं.
वहीं, इसका दूसरा साथी राहुल शर्मा उर्फ गोलू निवासी थाना खेड़ली जिला अलवर का रहने वाला है, जिसने कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके खिलाफ भी अलवर में मामले दर्ज हैं. जबकि इनका तीसरा साथी देवेंद्र उर्फ किलर निवासी बहरोड जिला भिवाड़ी विक्रम और लादेन गैंग का राइट हैंड है. इसके जिसके खिलाफ अलवर, भिवाड़ी, बहरोड़ में 24 से अधिक मामले दर्ज है. वहीं, अन्य 2 साथी अनिल गुर्जर और सुनील गुर्जर निवासी खोह थाना शामिल है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये बदमाश पेट्रोल पम्प की लूट सफल होने पर उससे मिलने वाली राशि से ऑटोमेटिक हथियार खरीदने वाले थे, जिससे 2 व्यक्तियों पर फायरिंग कर धमकाने या हत्या करने की भी योजना बना रखी थी. गौरतलब है कि विक्रम उर्फ लादेन पपला गैंग का अपोजिट बदमाश है, जो कि सेवर जेल में बंद है, जिसका गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई से भी संबंध बताया गया है.