भरतपुर. जिले में हालात ये हैं कि मेडिकल कॉलेज की जांच लैब में करीब 3000 सैंपलों की जांच पेंडिंग हैं. लैब टेक्नीशियन की पोस्ट यहां खाली है. मेडिकल कॉलेज भरतपुर की कोरोना जांच लैब में लैब टेक्नीशियन की उपलब्धता जरूरत से कम है.
लैब में कुछ दिन पहले तक सिर्फ 14 लैब टेक्नीशियन कार्यरत थे. इनमें से अधिकतर अस्थाई लैब टेक्नीशियन थे. जिसके बाद जरूरत पड़ने पर सीएमएचओ ऑफिस की तरफ से 12 और लैब टेक्नीशियन वहां पर भेजे गए. लेकिन हाल ही में सरकार की ओर से लैब टेक्नीशियनों की नियुक्ति की नई सूची जारी की गई. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज भरतपुर के 15 अस्थाई लैब टेक्नीशियन इस्तीफा देकर जॉइनिंग के लिए चले गए. जिसके बाद फिर से कोरोना जांच लैब समेत अन्य लैब में लैब टेक्नीशियन की पोस्ट खाली हो गई हैं.
![Lack of lab technician in Bharatpu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11440770_tcdcd.png)
हर दिन पेंडिंग रह जाती हैं सैकड़ों सैम्पलों की जांच
कोरोना जांच के लिए यहां करीब 2500 सैंपल रोजाना लिए जा रहे हैं. लेकिन स्टाफ की कमी के चलते हर दिन सभी सैम्पल की जांच नहीं हो पाती. ऐसे में बड़ी संख्या में सैंपल जांच नही हो पाती. हालात ये हैं कि 15 अप्रैल तक जिले के 3029 सैम्पल की जांच पेंडिंग थी. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की लैब के लिए 12 लैब टेक्नीशियन भेजे गए हैं. जल्द ही पेंडेंसी समाप्त करने का प्रयास रहेगा.
![Lack of lab technician in Bharatpu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11440770_tccccc.png)
जिले में 500 एक्टिव केस
जिले में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को जिले में एक साथ 91 पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके साथ जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 500 पर पहुंच गया है.
![Lack of lab technician in Bharatpu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11440770_tcd.png)
भरतपुर तहसील क्षेत्र बना हॉट स्पॉट
शनिवार को पॉजिटिव निकले 91 मरीजों में से सर्वाधिक भरतपुर तहसील क्षेत्र के हैं. इनमें से भरतपुर तहसील क्षेत्र में 56, भुसावर में 4, कुम्हेर में 7, डीग में 8, कामां में 5, रूपवास 2 और सेवर क्षेत्र में 1 पॉजिटिव मिला है.
![Lack of lab technician in Bharatpu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11440770_tcdcaa.png)
प्रदेश में कोरोना जिस गति से फैल रहा है उस हिसाब से मेडिकल व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना भी बड़ी चुनौती है. ऐसे में भरतपुर में पटरी से उतरी व्यवस्था जल्द ठीक हो. यही उम्मीद की जा सकती है.