भरतपुर. कोर्ट कृपाल जघीना हत्याकांड के पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड अवधि 20 सितंबर तक बढ़ा दी है. शुक्रवार को भारी पुलिस जाब्ते के बीच (Kripal Jaghina Murder Case) कृपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना, विश्वेंद्र सिंह, राहुल, विजयपाल और प्रभाव सिंह को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान न्यायालय परिसर में भरी पुलिसबल तैनात रहा.
कोल्हापुर से आए थे पकड़ में : घटना के बाद से ही पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के इंदौर से गोवा की तरफ जाने की सूचना मिली. भरतपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर (Remand of Five Accused Extended) आरोपियों का पीछा किया, साथ ही महाराष्ट्र के कोल्हापुर पुलिस को भी आरोपियों की सूचना दी. कोल्हापुर पुलिस की मदद से पांचों आरोपियों को गोवा से कुछ दूर पहले ही पकड़ लिया.
पढ़ें : कृपाल जघीना हत्याकांड : मुख्य आरोपी कुलदीप समेत 5 गिरफ्तार, गोवा जाने के लिए निकले थे
ये थी घटना : गौरतलब है कि 5 सितंबर को सतवीर सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि 4 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना सर्किट हाउस से अपने वाहन से घर जा रहा था. इसी दौरान जघीना गेट पर षड्यंत्र के तहत कुलदीप, कुंवर, विजयपाल, हरपाल, प्रभाव, शेर सिंह, मौना, सुधांशु गौड़, कौशल, योगराज और 8-10 अन्य ने घेरकर गोली मारकर कृपाल सिंह की हत्या कर दी थी.