ETV Bharat / city

कृपाल जघीना हत्याकांड के 5 आरोपियों को भारी जाप्ते के साथ पैदल कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, 16 तक रिमांड पर - Murder accused sent to police remand

भरतपुर में भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना की हत्या के आरोप में पकड़े गए पांच आरोपियों को कोल्हापुर से गिरफ्तार कर भरतपुर लाया गया. सोमवार को आरोपियों को पैदल ही कोर्ट तक करीब 1 किलोमीटर जूलुस के रूप में ले जाया गया. कोर्ट ने आरोपियों को 16 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा (Murder accused sent to police remand) है.

Kripal Jaghina murder accused presented in court
कृपाल जघीना हत्याकांड के 5 आरोपियों को भारी जाब्ते के साथ पैदल कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, 16 तक रिमांड
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 4:36 PM IST

भरतपुर. भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना के हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना समेत पांच आरोपियों को सोमवार दोपहर भारी पुलिस जाप्ते के बीच कोर्ट में पेश किया (Kripal Jaghina murder accused presented in court) गया. आरोपियों को मथुरा गेट थाने से कोर्ट तक पैदल ले जाया गया. न्यायालय ने पांचों आरोपियों को 16 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

कृपाल हत्याकांड में रविवार को कोल्हापुर से पकड़ कर लाए गए कुलदीप जघीना, विश्वेंद्र सिंह, राहुल, विजयपाल और प्रभाव सिंह को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. भारी जाब्ते के बीच पांचों आरोपियों को पुलिस मथुरा गेट थाने से कोर्ट तक करीब 1 किलोमीटर तक पैदल जुलूस के रूप में लेकर पहुंची. इस दौरान रास्ते में भारी पुलिस बल और आरोपियों को पेशी पर ले जाते हुए देखने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

कृपाल जघीना हत्याकांड के 5 आरोपियों को भारी जाब्ते के साथ पैदल कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, 16 तक रिमांड

पढ़ें: कृपाल जघीना हत्याकांड : मुख्य आरोपी कुलदीप समेत 5 गिरफ्तार, गोवा जाने के लिए निकले थे

ऐसे आए पकड़ मेंः असल में घटना के बाद से ही पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के इंदौर में होने की सूचना मिली. जहां से आरोपी एक डिजायर गाड़ी लेकर गोवा की तरफ निकल गए. भरतपुर पुलिस ने अपनी सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा किया. साथ ही महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस को भी आरोपियों के बारे में सूचना दी. कोल्हापुर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गोवा से कुछ दूर पहले ही पकड़ लिया. कुछ समय बाद भरतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पांचों आरोपियों को बख्तरबंद गाड़ियों में भरतपुर लेकर आए.

पढ़ें: Kripal Jaghina Murder Case : एक नामजद आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

ये थी घटनाः गौरतलब है कि गत 5 सितंबर को सतवीर सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि 4 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना सर्किट हाउस से अपने वाहन से घर जा रहा था. इसी दौरान जघीना गेट पर षड्यंत्र के तहत कुलदीप, कुंवर, विजयपाल, हरपाल, प्रभाव, शेर सिंह, मौना, सुधांशु गौड़, कौशल, योगराज और 8-10 अन्य ने घेरकर गोली मारकर कृपाल सिंह की हत्या कर दी थी.

भरतपुर. भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना के हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना समेत पांच आरोपियों को सोमवार दोपहर भारी पुलिस जाप्ते के बीच कोर्ट में पेश किया (Kripal Jaghina murder accused presented in court) गया. आरोपियों को मथुरा गेट थाने से कोर्ट तक पैदल ले जाया गया. न्यायालय ने पांचों आरोपियों को 16 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

कृपाल हत्याकांड में रविवार को कोल्हापुर से पकड़ कर लाए गए कुलदीप जघीना, विश्वेंद्र सिंह, राहुल, विजयपाल और प्रभाव सिंह को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. भारी जाब्ते के बीच पांचों आरोपियों को पुलिस मथुरा गेट थाने से कोर्ट तक करीब 1 किलोमीटर तक पैदल जुलूस के रूप में लेकर पहुंची. इस दौरान रास्ते में भारी पुलिस बल और आरोपियों को पेशी पर ले जाते हुए देखने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

कृपाल जघीना हत्याकांड के 5 आरोपियों को भारी जाब्ते के साथ पैदल कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, 16 तक रिमांड

पढ़ें: कृपाल जघीना हत्याकांड : मुख्य आरोपी कुलदीप समेत 5 गिरफ्तार, गोवा जाने के लिए निकले थे

ऐसे आए पकड़ मेंः असल में घटना के बाद से ही पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के इंदौर में होने की सूचना मिली. जहां से आरोपी एक डिजायर गाड़ी लेकर गोवा की तरफ निकल गए. भरतपुर पुलिस ने अपनी सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा किया. साथ ही महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस को भी आरोपियों के बारे में सूचना दी. कोल्हापुर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गोवा से कुछ दूर पहले ही पकड़ लिया. कुछ समय बाद भरतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पांचों आरोपियों को बख्तरबंद गाड़ियों में भरतपुर लेकर आए.

पढ़ें: Kripal Jaghina Murder Case : एक नामजद आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

ये थी घटनाः गौरतलब है कि गत 5 सितंबर को सतवीर सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि 4 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना सर्किट हाउस से अपने वाहन से घर जा रहा था. इसी दौरान जघीना गेट पर षड्यंत्र के तहत कुलदीप, कुंवर, विजयपाल, हरपाल, प्रभाव, शेर सिंह, मौना, सुधांशु गौड़, कौशल, योगराज और 8-10 अन्य ने घेरकर गोली मारकर कृपाल सिंह की हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.