जयपुर. राजस्थान में 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव (Rajasthan Panchayat election 2021) के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन अब कांग्रेस के विधायकों के बीच टिकट वितरण में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. भरतपुर के कामां से विधायक जाहिदा खान ने बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली (Wajib Ali) ने तीन सीटों पर भाजपा समर्थित लोगों को फर्जी सिंबल देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में भरतपुर प्रभारी वेद सोलंकी (Ved Prakash Solanki) को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जाहिदा ने कहा कि वाजिब अली ने कांग्रेस के फर्जी सिम्बल 3 वार्डों में दिए. अपने पत्र में कांग्रेस विधायक ने लिखा है कि भरतपुर के 37 जिला परिषद के वार्डों में से उनकी विधानसभा कामां में वार्ड नंबर 1, 2, 34, 35, 36 और 37 आते हैं. इसके साथ ही वार्ड नंबर 2 में आधा हिस्सा विधानसभा नगर और आधा हिस्सा विधानसभा कामां में आता है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देशों के अनुसार सभी वार्डों में कांग्रेस पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं को टिकट देने की अनुशंसा मैंने की, पार्टी ने भी इन सभी वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों को दिए जाने वाले सिंबल मुझे दे दिए. लेकिन विधानसभा क्षेत्र नगर से बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली ने पार्टी के कुछ पदाधिकारियों से मिलकर पैसों की सांठगांठ की और जिला परिषद की वार्ड नंबर 1,2 ओर 36 में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को फर्जी कांग्रेस पार्टी के सिंबल जारी करके उनके फार्म भरवा दिए.
यह भी पढ़ें. अनिरुद्ध सिंह ने पिता विश्वेंद्र सिंह पर लगाया धमकी देने का आरोप, SP को दी लिखित शिकायत
जाहिदा ने पत्र में बताया है कि इसकी सूचना मिलने के बाद मैंने पार्टी पदाधिकारियों से बात करके इस फर्जीवाड़े को रोका और पार्टी को बड़े नुकसान से बचाया है. जाहिदा ने कहा कि इन 3 वार्डों में कांग्रेस पार्टी के टिकटों में हुए फर्जीवाड़े में जो भी पार्टी पदाधिकारी और अन्य लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे पार्टी के अंदर रहकर ही पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले को सबक मिल सके.
वेद सोलंकी बोले-कराएंगे जांच
विधायक जाहिदा की ओर से लिखा गया पत्र भरतपुर जिले के प्रभारी वेद सोलंकी को मिल गया है. इस मामले में वेद सोलंकी का कहना है कि उन्हें आरोपों के बारे में शिकायत मिली है. अब यह सिंबल किसने दिए यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि सिंबल में फोटोकॉपी का इस्तेमाल किया गया या फिर फर्जी सिंबल लगाए गए. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से बात कर निवर्तमान जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में 3 नेताओं की कमेटी बनाई जाएगी. जो इस मामले की जांच करेगी.
सोलंकी ने कहा कि अगर किसी ने सिंबल को लेकर कोई फर्जीवाड़ा किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी लेकिन इसके लिए पहले जांच रिपोर्ट आना जरूरी है. सोलंकी ने कहा कि अगर सिंबल में कोई फर्जीवाड़ा सामने आएगा तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.