भरतपुर. भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत संचालित कायाकल्प योजना के तहत गुरुवार को भरतपुर के जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया गया. जनाना अस्पताल में मूल्यांकन टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. यहां करौली से आई चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन थिएटर, शिशु वार्ड, प्रसूति वार्ड एवं अन्य चिकित्सा शाखाओं व सुविधाओं का निरीक्षण किया. अब टीम यहां की सुविधाओं के स्तर को देखते हुए अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेगी, जिसके आधार पर जनाना अस्पताल को अंक दिए जाएंगे.
करौली के डॉ. दिनेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में टीम गुरुवार सुबह भरतपुर के जनाना अस्पताल पहुंची और यहां पर ऑपरेशन थिएटर, आउटडोर, इनडोर वार्ड, एनआईसीयू में चिकित्सा सुविधाएं देखीं. टीम ने अस्पताल के वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था देखी. मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई. ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं मरीजों की संख्या की जानकारी ली.
पढ़ें- भीलवाड़ा और भरतपुर में दो मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
वहीं चिकित्सकों से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. टीम प्रभारी डॉक्टर दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की सभी चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया गया है और कायाकल्प के फिक्स परफॉर्मा में सभी सुविधाओं और कमियों का जिक्र कर मुख्यालय भेजा जाएगा. उसी के आधार पर अस्पताल को अंक प्रदान किए जाएंगे.
पढ़ें- अजमेरः कोविड-19 वार्ड में गंदगी का अंबार, मरीजों ने किया VIDEO VIRAL
गौरतलब है कि कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों का निरीक्षण कर उसमें चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति एवं जरूरतों का जायजा लिया जाता है. अस्पताल की परफॉर्मेंस के आधार पर उनको स्थान प्रदान किया जाता है. इसके अलावा योजना के तहत अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए धनराशि भी उपलब्ध कराई जाती है.