भरतपुर. जिले रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के 5 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में शनिवार को जयपुर एसीबी की टीम भरतपुर थाना पहुंची. जहां उद्योग नगर थानाधिकारी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की और उनके बयान भी दर्ज किए गए. एसीबी की टीम भरतपुर से जुड़े हर तार को खंगालने में जुटी हैं. क्योंकि इस मामले में कई सारे लोगों के नाम सामने आ रहें हैं.
वहीं एसीबी के एडिशनल एसपी पृथ्वी राज ने बताया कि फिलहाल भरतपुर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश से अनुसंधान किया जा रहा है. इसके अलावा थाने के सभी रिकॉर्ड्स को भी खंगाला जा रहा है. वहीं इस मामले में डीआईजी लक्ष्मण गौड़ और उनके संत्री से भी पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा भरतपुर से भी जो तार जुड़े हैं उसे भी एसीबी की टीम हर ऐंगल से खंगालेगी. बता दें कि इस मामले में डीआईजी लक्ष्मण गौड़ को देर रात एपीओ (APO) कर दिया गया है.
पढ़ेंः 5 लाख की रिश्वत मामले में भरतपुर के DIG लक्ष्मण गौड़ APO, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
दरअसल, कुछ दिनों पहले भरतपुर थाना इंचार्ज से प्रमोद नाम के व्यक्ति ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद भरतपुर थाना इंचार्ज की शिकायत पर प्रमोद को एसीबी ने ट्रैप कर लिया था. पूछताछ में सामने आया कि प्रमोद अपने आप को भरतपुर रेंज के डीआईजी का रिश्तेदार बताता है. साथ ही इस मामले में डीआईजी की भी मिलीभगत सामने आई. जिसके बाद शुक्रवार देर रात को डीआईजी लक्ष्मण गौड़ को एपीओ (APO) कर दिया गया. जिसके बाद अब उनसे जयपुर की ACB टीम पूछताछ करेगी. इसके अलावा इस मामले में कई और नाम सामने आएं हैं. उन सभी लोगों पर भी ACB ने अपना शिकंजा कस लिया है.